पंजाब का "उलट दांव" चला, तो सोशल मीडिया पर छा गए लिविंगस्टोन, जाफर की मजेदार प्रतिक्रिया

DC vs PBKS: दरअसल दिल्ली के सीनियर ओपनर डेविड वॉर्नर ने जोर देकर सरफराज पर दबाव बनाकर पहले खुद स्ट्राइक लेने के फैसला किया. शायद इसकी वजह यह रही कि वॉर्नर ने दिल्ली के कदम को देख लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CS vs PBKS: लिविंगस्टोन भी एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आग लगा रखी है
नई दिल्ली:

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार को पंजाब किंग्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी, तो एक ऐसा उलट दांव चला कि कैपिटल्स एकदम से हैरान रह गए.  वैसे दांव दिल्ली ने भी चला, जब मुकाबले में पारी की शुरुआत करने वॉर्नर के सात सरफराज खान उतरे, लेकिन बदले ओपनरों को देखकर बाहर बैठे अनिल कुंबले ने अपना तुरुप का पत्ता फेंका कि दिल्ली ठगा का ठगा रह गया. और इसकी कीमत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने वॉर्नर का विकेट गंवाकर चुकायी. वैसे पंजाब का यह उलट दांव सिर्फ इसी मामले में ही नहीं चला, बल्कि बाद में ऋषभ पंत के मामले में भी इस चाल ने दिल्ली को पस्त कर दिया. 

सेलेक्टर्स दो भारतीय टीम चुनने को तैयार, इन आईपीएल परफॉरमरों को मिलेगी जगह, रिपोर्ट

दरअसल दिल्ली के सीनियर ओपनर डेविड वॉर्नर ने जोर देकर सरफराज पर दबाव बनाकर पहले खुद स्ट्राइक लेने के फैसला किया. शायद इसकी वजह यह रही कि वॉर्नर ने दिल्ली के कदम को देख लिया था. पहले सरफराज स्ट्राइक लेने जा रहे थे, लेकिन जब वॉर्नर ने देखा कि कुंबले ने गेंद किसी अनुभवी को देकर लिविंगस्टोन को थमायी है, तो उन्होंने खुद स्ट्राइक लेने का फैसला किया लेकिन डेविड वॉर्नर पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर चलते बने. और कुंबले का तुरुप का पत्ता चल गया. और देखते ही देखते वॉर्नर  को आउट करने के बाद लिविंगस्टोन सोशल मीडिया पर छा गए.

वसीम जाफर भी मजेदार मीम्स करने से खुद को नहीं रोक सके

देखिए कि यह भी एक अंदाज है

लिविंगस्टोन के फैंस तुरंत उनका प्रशंसागान करने सोशल मीडिया पर आ गए

टमायर आखिरी लीग मैच के लिए लौटे, हैरान न हों, यह है लेफ्टी बल्लेबाज के हैरानी भरे औसत की वजहहे

Advertisement

वैसे लिविंगस्टोन के स्टारडम पाने की असल वजह यह है

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में 2 दिन बाद कम हुआ कोहरा, HMPV Virus पर सरकार की पैनी नजर | Top 10 National