DC vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की XI को देखकर चौंके वीरेंद्र सहवाग, 'MEMS' शेयर कर दिया ऐसा रिएक्शन

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने सीएसके की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) को लेकर ट्वीट किया है. सहवाग ने सीएसके की प्लेइंग इलेवन की तारीफ की है. बता दें कि सीएसके की बैटिंग ऑर्डर में नंबर 9 पर ब्रावो हैं, नंबर 10 पर लॉर्ड शार्दुल ठाकुर हैं तो वहीं नंबर 11 पर दीपक चाहर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
DC vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइग इलेवन को देखकर चौंके वीरेंद्र सहवाग, MEMS शेयर कर दिया रिएक्शन

CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) टी20 टूर्नामेंट में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. दिल्ली की टीम में मार्क्स स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स और टॉम कुरेन विदेशी खिलाड़ी होंगे जबकि महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई कर टीम में फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सैम कुरेन और ड्वेन ब्रावो विदेशी खिलाड़ी है. वहीं, सीएसके की प्लेइंग इलेवन (CSK Playing XI) में रोबिन उथप्पा को जगह नहीं मिली है. भारत के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने सीएसके की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) को लेकर ट्वीट किया है. सहवाग ने सीएसके की प्लेइंग इलेवन की तारीफ की है.

CSK vs DC: मुकाबले से पहले अपने गुरू धोनी से मिले ऋषभ पंत, DC ने शेयर किया यह Video

बता दें कि सीएसके की बैटिंग ऑर्डर में नंबर 9 पर ब्रावो हैं, नंबर 10 पर लॉर्ड शार्दुल ठाकुर हैं तो वहीं नंबर 11 पर दीपक चाहर हैं. ऐसे में सहवाग ने मीम्स शेयर किए हैं जो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement

सहवाग ने सीएसके की बैटिंग लाइनअप को देखकर मीम्स शेयर करके यह कहा है कि. सीएसके की बैटिंग लाइनअप खत्म ही नहीं होंदा...' पिछले सीजन में सीएसके की टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूएई में खेले गए आईपीएल में फाइनल में पहुंची थी जहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ 23 मैच खेले हैं जिसमें 15 मैच सीएसके और 8 मैच में दिल्ली को जीत मिली है. सीएसके का रिकॉर्ड आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ शानदार रहा है.

Advertisement

न्यूजीलैंड गेंदबाज ने '38 kmp/h' की रफ्तार से फेंकी अजीबोगरीब गेंद, बल्लेबाज भी चौंक गया..देखें Video

प्लेइंग-XI

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, फाफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), मोइन अली, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरन हेटमायर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम करेन, अमित मिश्रा और आवेश खान (भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Delhi में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP MLA को नोटिस जारी किया | Breaking