भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में होगी इस दिग्गज की वापसी, कोच ने दी जानकारी

वार्नर ने भारत के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के शुरूआती दो टेस्ट में खेले थे। इस दौरान वह तीन पारियों में महज 26 रन ही बना सके। दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में कनकशन ( सिर में चोट) के कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे।

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कोहनी की चोट से उबरने के बाद भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का हिस्सा होंगे। कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
वार्नर ने भारत के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के शुरूआती दो टेस्ट में खेले थे। इस दौरान वह तीन पारियों में महज 26 रन ही बना सके। दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में कनकशन ( सिर में चोट) के कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे।

वह अपनी कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर से उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गये थे।

मैकडोनाल्ड ने यहां कहा, ‘‘ वह (वार्नर) एकदिवसीय श्रृंखला के लिए (भारत) वापस आ रहे हैं, वह अपनी चोट से उबर चुके हैं।''

उन्होंने कहा कि वार्नर भारत के खिलाफ जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फानइल के लिए उनकी टीम की योजना का हिस्सा है।

Advertisement

मैकडोनाल्ड ने कहा,‘‘ वार्नर फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से हमारी योजनाओं में हैं।''

वार्नर ने 103 टेस्ट में 45.57 की औसत से 8158 और 141 एकदिवसीय में 45.16 की औसत से 6007 रन बनाये है।''

Advertisement

मैकडोनाल्ड ने यह भी पुष्टि की कि फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। ख्वाजा ने यहां ड्रॉ हुए चौथे टेस्ट में की पहली पारी में 180 रन बनाये थे। वह इसके बाद क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गये थे।

Advertisement

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘ ख्वाजा के स्कैन (जांच) का नतीजा काफी सकारात्मक है ... इसलिए उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले आराम करने लिए कुछ समय मिल गया है।''

--- ये भी पढ़ें ---

Advertisement

* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* 'EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने पुतिन से फोन पर बात कीलगभग 1 घंटे चली बातचीत | Breaking
Topics mentioned in this article