डेविड वार्नर ने कहा अब हमें भाग-भाग कर रन बनाने की जरुरत नहीं, आंखों से हो जाता है सारा काम

वार्नर और शॉ की विस्फोटक सलामी जोड़ी ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले के छह ओवर में 81 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया
नई दिल्ली:

शुक्रवार को दिल्ली और राजस्थान (DC vs RR) की टीमें एक और मुकाबले में आमने सामने हैं. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये मशहूर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी डेविड वार्नर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के उनके सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण उन्हें तेजी से दौड़कर ज्यादा रन बनाने की जरूरत नहीं पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- पठान के "न समझ में आने वाले" कमेंट पर अमित मिश्रा का "संवैधानिक जवाब" हुआ वायरल, फैंस बोले कि...

वार्नर और शॉ की विस्फोटक सलामी जोड़ी ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले के छह ओवर में 81 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी थी. वार्नर ने अपने नये जोड़ीदार के बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, मुझे यह बेहद पसंद (शॉ के साथ पारी का आगाज करना) आ रहा है. उनका हाथ काफी तेजी से चलता है और आंखों के साथ शानदार सामंजस्य है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ वह लगातार चौके - छक्के लगाते रहता है जिससे तेजी से दौड़कर दो रन लेने की मेरी जरूरत कम हो गयी है.  यह अच्छा है कि मुझे दौड़कर ज्यादा रन नहीं बनाने पड़ रहे हैं. वह पहली गेंद से ही हमारे लिये लय बना देता है. '' उन्होंने कहा, ‘‘ आम तौर पर ऐसा कम ही होता है कि दोनों छोर से आक्रामक बल्लेबाजी हो. यह हमारे दिमाग में है कि हम सकारात्मक और अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलें.'' दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पंजाब की टीम को 20 ओवर में 115 रन पर रोकने के बाद महज 10.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था.

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor से मिलीं Jyoti Singh, लेंगी Jan Suraaj में Entry? | Bihar Elections 2025