David Warner, Karachi Kings vs Islamabad United, 10th Match: देश में जहां आईपीएल की धूम मची हुई है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में पीएसएल का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला बीते कल (20 अप्रैल 2025) कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला गया. जहां कराची की टीम को छह विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को कराची के कप्तान डेविड वॉर्नर से एक आतिशी पारी की उम्मीद थी. मगर पारी का आगाज करते हुए वॉर्नर कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और महज तीन रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन चलते बने.
नसीम शाह ने खूबसूरत तरीके से किया क्लीन बोल्ड
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज को पाकिस्तान के होनहार तेज गेंदबाज नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. दरअसल, पारी का दूसरा ओवर लेकर मैदान में आए शाह ने दूसरी गेंद गुड लेंथ से टप्पा खिलाने के बाद तेजी से अंदर की तरफ घुमाई थी. जिसे वॉर्नर समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे नतीजा यह रहा कि उन्हें क्लीन बोल्ड होते हुए पवेलियन का रुख करना पड़ा.
इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ केवल तीन रन बना पाए वॉर्नर
कराची के फैंस बीते कल इस उम्मीद के साथ नेशनल स्टेडियम में पहुंचे थे कि उन्हें डेविड वॉर्नर के बल्ले से एक आतिशी पारी देखने को मिलेगी. मगर उन्हें केवल निराशा ही हाथ लगी. पारी का आगाज करते हुए वॉर्नर ने कुल चार गेंदों का सामना किया. इस बीच 75.00 की स्ट्राइक रेट से केवल तीन रन ही बना पाए. मैच के दौरान वह अपनी टीम की तरफ से पहले बल्लेबाज के रूप में कुल पांच रन के स्कोर पर आउट हुए.
यह भी पढ़ें- '8वीं कक्षा के बच्चे को...', 14 साल की उम्र में वैभव को खेलते हुए देख हैरान परेशान हुए सुंदर पिचाई