IPL 2022: लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म को लेकर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी बात रखी है, दरअसल स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए वॉर्नर ने कोहली के फॉर्म पर बात की और कहा है कि खिलाड़ियों के करियर में ऐसी स्थितियां आती रहती है.आपके पास हमेशा ये उतार-चढ़ाव आते रहेंगे, वॉर्नर ने कहा कि, यह वक्त भी गुजर जाएंगा, बस आपको अपने खेल पर ध्यान देना होता है, मूल बातों पर टिके रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़े- लिविंगस्टोन के छक्के को देखकर राशिद खान चौंके, चेक करने लगे बल्लेबाज का बल्ला, 'भाई स्प्रिंग मिली...'
बता दें कि वॉर्नर से जब कोहली के फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो वॉर्नर ने पहले तो इसपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मजाक में कहा कि, 'कुछ और बच्चे पैदा करो और खेल का आनंद लो, फॉर्म अस्थायी है. लेकिन क्लास स्थाई है. आप इसे कभी नहीं खो सकते हैं. यह दुनिया के हर एक खिलाड़ी के साथ होता है.'
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
वॉर्नर ने स्पोर्ट्स यारी के यू-ट्यूब चैनल पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, ये उतार-चढ़ाव आते रहेंगे. कभी-कभी आप वहां से वापस आने से के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ा है.'
साहा को 'धमकी' देना पत्रकार को पड़ा महंगा, BCCI ने 2 साल के लिए किया बैन
बता दें कि खुद वॉर्नर इस दौर से गुजर चुके हैं. पिछले साल आईपीएल के दौरान वॉर्नर बेहद ही खराब फॉर्म में रहे थे, यही नहीं उन्हें हैदराबाद की टीम से बाहर भी निकाल दिया गया था. वॉर्नर को लेकर कहा जाने लगा था कि अब इनका करियर खत्म हो चुका है, लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने कमाल किया और अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका भी निभाई थी. वॉर्नर 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए थे.
आईपीएल 2022 में कोहली ने 10 पारियों में दो गोल्डन डक सहित 186 रन बनाए हैं. पिछले मैच गुजरात के खिलाफ कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. अब आरसीबी का अगला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होना है, जो 4 मई को खेला जाएगा.