Australia vs England: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 221 रनों से जीत मिली थी. इस जीत में ट्रेविस हेड (Travis Head) और डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कमाल की पारी खेली और सेंचुरी जमाया. हेड ने 130 गेंद पर 152 रन की पारी खेली तो वहीं वॉर्नर ने 102 गेंद पर 106 रन बनाए. दोनों के बीच ओपनिंग विकेट के लिए 269 रन की साझेदारी की. वनडे में यह 9वीं सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है. वैसे, वॉर्नर ने इससे पहले हेड के साथ 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में 284 रन की पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड पहले भी बनाया है. लेकिन इस बार इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्नर और हेड की जोड़ी ने धमाल मचाया और 269 रन की साझेदारी कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया.
ये भी पढ़े-
Nz vs Ind, 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव के हाथों रोहित शर्मा के इस मेगा रिकॉर्ड का बचना बहुत ही मुश्किल
बता दें कि वॉर्नर और हेड की जोड़ी ने दो बार वनडे में 250 से ज्यादा रन की साझेदारी करने का कमाल कर दिखाया है. 2017 में एडिलेड वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर और हेड ने 284 रन आपस में जोड़े थे.
डेविड वॉर्नर ने 1043 दिन के बाद वनडे में शतक जमाया
बता दें कि वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1043 दिन के साथ शतक जमाया है. कुछ दिन पहले कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन के बाद शतक जमाकर अपने शतक से सूखे को खत्म किया था. अब वॉर्नर ने भी 1043 दिन के बाद शतक ठोककर सेंचुरी से सूखे को खत्म कर दिया है. यह वॉर्नर के वनडे करियर में 19वां शतक है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले वॉर्नर अब दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ अब रिकी पोंटिंग हैं जिनके नाम वनडे में 29 शतक दर्ज है.
ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज, तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
इसके साथ-साथ वॉर्नर ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्य़ादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. सचिन ने 45 शतक ओपनर के तौर पर ठोके हैं तो वहीं वॉर्नर के नाम अब बतौर ओपनर 44 शतक दर्ज हो गए हैं. तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 42 शतक बतौर ओपनर लगाए हैं. सनथ जयसूर्या ने बतौर ओपनर 41 शतक लगाने का कमाल किया था. वहीं, मैथ्यू हेडन ने बतौर ओपनर 40 शतक लगाए हैं.