IPL 2021: RCB से मिली हार लेकिन डेविड वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी से किया कमाल, तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड

SRH vs RCB: हैदराबाद के डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने आईपीएल करियर का 49वां अर्धशतक जमाया और साथ ही एक खास बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. आरसीबी के खिलाफ आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वॉर्नर बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL: वॉर्नर ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

SRH vs RCB: हैदराबाद के डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने आईपीएल करियर का 49वां अर्धशतक जमाया और साथ ही एक खास बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. आरसीबी के खिलाफ आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वॉर्नर बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने एम एस धोनी (MS Dhoni) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी ने आरसीबी के खिलाफ आईपएल में अबतक 854 रन बनाए हैं. वही अब वॉर्नर के 877 रन हो गए हैं. वहीं. इस मामले में अब तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल/ टी-20 में 755 रन बनाए हैं. रोहित ने आरसीबी के खिलाफ अबतक 716 रन बना लिए हैं. वॉर्नर बैंगलोर के खिलाफ 37 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में वॉर्नर ने 7 चौके और 1 छक्के भी जमाने का कमाल किया.

SA vs PAK: बाबर आजम का T20I में धमाका, पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने

Advertisement

बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा पचासा ठोकने का रिकॉर्ड भी वॉर्नर के नाम हैं. वॉर्नर के बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिनके नाम 42 अर्धशतक दर्ज है. हैदराबाद के कप्तान आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अबतक 53 दफा ऐसा कारनामा किया है. वहीं, कोहली के नाम आईपीएल में 44 बार 50 प्लस का स्कोर करने का रिकॉर्ड है. 

Advertisement

SRH vs RCB: युजवेंद्र चहल ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कोहली और एबी डिविलियर्स के क्लब में हुए शामिल

Advertisement

हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 149 रन का स्कोर करने में सफल रहे. आरसीबी की ओर से मैक्सवेल ने कमाल किया और 59 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने हैदराबाद को 6 रन से हरा दिया. एक समय हैदराबाद जीत के दरवाजे पर खड़ी थी लेकिन शाहबाद अहमद ने एक ओवर में 3 विकेट लेकर हैदराबाद के लिए हार की तकदीर लिखी. आरसीबी के लक्ष्य के जबाव में हैदराबाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Politics: विधानसभा चुनाव से दिल्ली के झुग्गी वालों को कितना फायदा? | Arvind Kejriwal | AAP