डेविड वॉर्नर ने कोहली के ख़राब फॉर्म को लेकर दी उन्हें खास सलाह, सुनकर विराट भी रह गए सन्न !

डेविड वॉर्नर के मज़ाकिया अंदाज़ को उनके प्रशंसक ख़ूब पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 9.3 मिलियन फ़ॉलोअर हैं. इनमें भारतीय फ़ैंस की बहुत बड़ी संख्या है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के ख़राब फॉर्म को लेकर उन्हें एक ऐसी सलाह दे दी है
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विराट कोहली के ख़राब फॉर्म को लेकर उन्हें एक ऐसी सलाह दे दी है कि कोहली किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए हैं. आउट ऑफ़ फ़ॉर्म कोहली (Virat Kohli) के लिए वॉर्नर ने आउट ऑफ़ बॉक्स आइडिया दे दिया है.

यह भी पढ़ें- एक ही ओवर में ठोके 5 छक्के और 1 चौका, कप्तान बनते ही बेन स्टोक्स का धमाल, देखिए VIDEO

बेहतरीन तकनीक, वर्ल्ड क्लास फ़िटनेस और अति महात्वाकांक्षी विराट कोहली 2 साल पहले तक 4 में से 1 मैच में शतक लगा रहे थे. मगर साल 2019 के बाद से से सब कुछ थम सा गया. पहले T20 की कप्तानी छोड़ी. फिर आईपीएल की. वनडे की कप्तानी छीन ली गयी और टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिए गए. 2 साल से क्रिकेट के किसी स्वरूप में शतक नहीं लगा पाए हैं और न ही मैन ऑफ़ द मैच बन पाए हैं. अपने करियर में पहली बार लगातार दो साल शतक नहीं लगा पाए हैं. आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद भी लय में नहीं लौट पाए.  अब तक 11 मैचों में 21.60 की औसत से 216 रन बना पाए हैं जिसमें सिर्फ़ 1 अर्धशतक शामिल हैं. करियर में पहली बार लगातार 2 गोल्डन डक के शिकार हो चुके हैं. यानी पहली ही गेंद पर बगैर ख़ाता खोले आउट.

Advertisement

यह पढ़ें- कभी इस दिग्गज ने आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में जड़ा था आतिशी शतक, अब इंग्लैंड का कोच बनने को तैयार

Advertisement

हम सब जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हैं. पिछले सीज़न तक हैदराबाद के कप्तान थे. इस बार दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं. वॉर्नर मैदान पर जितने आक्रामक हैं, निजी ज़िंदगी में उतने ही मज़ाकिया शख़्स हैं. वॉर्नर भारतीय फ़िल्मों पर आधारित डांस वीडियो और मीम्स अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करते रहते हैं.  इन वीडियो और रील्स में वॉर्नर खुद तो अभिनय और डांस करते ही हैं, साथ ही उनकी पत्नी कैंडिस और बेटियां इवी मेई, इंडी रेई भी नज़र आती हैं. दूसरी बेटी 6 साल की इंडी विराट कोहली की बहुत बड़ी फ़ैन है. कैंडिस ने एक बार बताया था कि बीच वाली बेटी विराट कोहली बनना चाहती है. 

Advertisement

डेविड वॉर्नर के मज़ाकिया अंदाज़ को उनके प्रशंसक ख़ूब पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 9.3 मिलियन फ़ॉलोअर हैं. इनमें भारतीय फ़ैंस की बहुत बड़ी संख्या है. 35 साल के डेविड वॉर्नर ने आउट ऑफ़ फ़ॉर्म चल रहे विराट कोहली को एक दिलचस्प सलाह दी है.  "प्यार का आनंद लो और कुछ और बच्चे करो. फ़ॉर्म आता-जाता रहता है जबकि प्रतिभा हमेशा आपके साथ रहती है. आप अपना कौशल कभी खोते नहीं. ये दुनिया के हर खिलाड़ी के साथ होता है."   ज़ाहिर है कोहली वॉर्नर की इस सालह पर भौंचक रह गए होंगे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की अभी एक साल की बेटी है जिसका नाम वामिका है. वॉर्नर कहते हैं, आप कितने भी अच्छे खिलाड़ी हैं, ये माएने नहीं रखता. आपके करियर में उतार-चढ़ाव आने ही हैं. कभी-कभी बुरा दौर लंबा खींच जाता है. खेल के बुनियाद से हमेशा जुड़े रहें." 

Advertisement

वॉर्नर की बेटियां उनके खेल पर कड़ी नज़र रखती हैं. बच्चे जानना चाहते हैं कि वे शतक क्यों नहीं लगा पा रहे हैं. जॉस बटलर की तरह छक्के क्यों नहीं मार रहे हैं. शुक्र है कि पिछले मैच में डेविड वॉर्नर ने अपनी पिछली टीम हैदराबाद के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त पारी खेली. वॉर्नर ने 58 गेंद पर नाबाद 92 रन बनाए. पारी में 12 चौके और 3 छक्के जमाए. इस सीज़न उनका सर्वोच्च स्कोर है. दिल्ली की 21 रन से जीत में उनकी अहम भूमिका रही. मैच के बाद वॉर्नर ने कहा "उम्मीद है कि बच्चे अब सो गए होंगे. अब वे ख़ुश होने चाहिए. लेकिन मैं आज भी शतक नहीं लगा पाया." वॉर्नर अब आईपीएल में सबसे ज़्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये उनका नवासीवां अर्धशतक था. क्रिस गेल ने 88 हाफ़ सेंचुरी बनाई है. कोहली 77 अर्धशतक के सात तीसरे नंबर पर हैं. वॉर्नर ने सबसे ज़्यादा 18 मैन ऑफ़ द मैच हासिल करने में रोहित शर्मा की भी बराबरी कर ली.

Featured Video Of The Day
Kumbh 2025: Harsha Richhariya के समर्थन में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर Dr. Laxmi Narayan Tripathi