'पायलट ही नहीं...', एअर इंडिया पर भड़के डेविड वॉर्नर, वजह जान आप भी जाएंगे हैरान

David Warner Criticized Air India: डेविड वॉर्नर ने अपने एक पोस्ट के माध्यम से एअर इंडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है आप यात्रियों को विमान में क्यों बोर्ड कराते हैं जब आपको पता है कि आपके पास पायलट ही नहीं हैं?'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
David Warner

David Warner Criticized Air India: आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शिरकत नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसके पीछे की वजह है उनकी यात्रा. 38 वर्षीय बल्लेबाज ने एअर इंडिया को बुरी तरह से लताड़ा है. अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, '@Air India, हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हैं और घंटों से इंतजार कर रहे हैं. आप यात्रियों को विमान में क्यों बोर्ड कराते हैं जब आपको पता है कि आपके पास पायलट ही नहीं हैं?'

आईपीएल 2025 में डेविड वॉर्नर को नहीं मिला कोई खरीददार 

आईपीएल 2025 के रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हो चुका है. मगर 18वें सीजन से डेविड वॉर्नर गायब हैं. जिसके पीछे की वजह इस साल मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. 

वॉर्नर जरुर आईपीएल 2025 में शिरकत नहीं कर रहे हैं. मगर जबतक इन्होने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. यहां उन्होंने कई टीमों के लिए शिरकत करते हुए कुल 184 मुकाबलों में हिस्सा लिया. 

इस बीच 184 पारियों में 40.52 की औसत से 6565 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 62 अर्धशतक निकले. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 139.78 का रहा. 

डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

वहीं बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 383 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 474 पारियों में 18995 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन दोहरा शतक, 49 शतक और 98 अर्धशतक निकले. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- सुनील नरेन ने बैट से गिरा दिया स्टंप का बेल्स, फिर भी क्यों नहीं हुए आउट? नियम जान आप भी हो जाएंगे हैरान


 

Featured Video Of The Day
India US Trade War: Donald Trump के Tariffs पर PM Modi के बयान का मतलब समझिए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article