डेविड वॉर्नर ने बनाया 'स्पेशल' रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

David Warner: डेविड वॉर्नर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने 100वें मुकाबले में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं. डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में 200 रनों की पारी खेली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
David Warner: डेविड वॉर्नर ने बनाया 'स्पेशल' रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

Australia vs West Indies 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर की धमाकेदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. डेविड वॉर्नर का यह 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था और इस मैच में उन्होंने 36 गेंदों में 194.44 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और एक छक्के के दम पर 70 रन बनाए. डेविड वॉर्नर ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कम से कम 100 मैच खेले हैं. इसके अलावा वॉर्नर यह कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर हैं. वहीं अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 रनों की पारी खेलकर वॉर्नर ने एक इतिहास और रच दिया है.

दरअसल, डेविड वॉर्नर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने 100वें मुकाबले में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं. डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में 200 रनों की पारी खेली थी. वॉर्नर ने अपना 100वां टेस्ट मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ अपना 100वां वनडे मैच खेला था और उसमें उन्होंने शतक जड़ा था. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने 70 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर के अलावा न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और भारत के विराट कोहली ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मैच खेल चुके हैं, लेकिन यह दोनों ही बल्लेबाज ऐसा कुछ करने में नाकाम रहे हैं.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डेविड वॉर्नर ने मैच की शुरुआत से ही आक्रमक बल्लेबाजी कर मेजबान टीम को ड्राइविंग सीट पर रखा. डेविड वॉर्नर और जोश इंग्लिश ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. डेविड वॉर्नर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हालांकि, टीम 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

Advertisement

डेविड वॉर्नर ने 70 रन बनाए तो जोश इंग्लिश ने 39, टिम डेविड ने 37, मैथ्यू वेड ने 21 रनों की पारी खेली. वहीं वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल ने 3 विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ ने दो कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वेस्टइंडीज ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा की थी, लेकिन इसके बाद मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था. ऐसे में वेस्टइंडीज इस सीरीज को जीतकर वनडे सीरीज का हिसाब बराबर करना चाहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मिलने तो आज तक नहीं दिया..." मोहम्मद शमी ने बेटी ने नहीं मिल पाने को लेकर बयां किया अपना दर्द

Advertisement

यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने मैदान पर कदम रखते ही बना दिया कमाल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर

Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम
Topics mentioned in this article