डेविड वॉर्नर ने मैदान पर कदम रखते ही बना दिया कमाल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर

David Warner: डेविड वॉर्नर का यह 100वां अतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला था और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कम से कम 100 मैच खेले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डेविड वॉर्नर ने मैदान पर कदम रखते ही बना दिया कमाल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली::

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. डेविड वॉर्नर जिन्होंने जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया था, वो इस सीरीज में खेल रहे हैं. संन्यास के ऐलान के बाद वॉर्नर का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है. वहीं इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया है. डेविड वॉर्नर का यह 100वां अतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला था और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कम से कम 100 मैच खेले हैं. उनसे पहले कोई भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ऐसा नहीं कर पाया था.

डेविड वॉर्नर दुनिया के तीसरे क्रिकेटर है, जिन्होंने सभी फॉर्मेट में कम से कम 100 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और भारत के विराट कोहली की ऐसा कर पाए हैं. अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट और 161 वनडे खेले हैं. बता दें, न्यूजीलैंड के रॉल टेलर 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. जबकि विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श कोविड-19 पॉजिटिव हैं, ऐसे में डेविड वॉर्नर उनकी जगह टॉस के लिए मैदान पर आए थे.

Advertisement

डेविड वॉर्नर अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में काफी आक्रमक बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने 36 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के के दम पर 194.44 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए. बता दें, टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी, जो 1-1 से बराबरी पर छूटी थी. इसके बाद दोनों देश तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने आए थे, जिसमें मेजबान टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली नहीं बल्कि इस कारण से हो रही है टीम इंडिया के ऐलान में देरी

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मिलने तो आज तक नहीं दिया..." मोहम्मद शमी ने बेटी ने नहीं मिल पाने को लेकर बयां किया अपना दर्द

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire पर Dimple Yadav ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article