'खराब आईपीएल फ्रेंचाइजी...', डेविड मिलर से LSG ने आखिर ऐसा क्या पूछा? भड़क गए लोग, VIDEO

David Miller Big Statement: डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त को अबतक की सबसे बड़ी दिल तोड़ देने वाली हार करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
David Miller

David Miller Big Statement: आईपीएल में पिछले कुछ सालों तक अन्य टीमों की तरफ से शिरकत करने वाले दक्षिण अफ्रीकी अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे. आगामी सीजन के आगाज से पूर्व फ्रेंचाइजी ने उनका एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया है. जिसपर फैंस प्यार लुटाने के बजाय एलएसजी की जमकर आलोचना कर रहे हैं. उनका मानना है कि यह कृत्य विचारहीन है. (KKR vs RCB LIVE Update)

दरअसल, फ्रेंचाइजी की तरफ से साझा किए वीडियो में मिलर से सवाल किया गया था कि उनकी अबतक की सबसे बड़ी दिल तोड़ देने वाली हार कौन सी थी? यहां उन्हें कुछ विकल्प भी दिए गए थे. जिसमें जीटी का 2023 में सीएसके के खिलाफ खेला गया फाइनल मुकाबला, पंजाब बनाम कोलकाता के बीच 2014 में खेला गया फाइनल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली शिकस्त जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल थे.

Advertisement

यहां अफ्रीकी दिग्गज ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली शिकस्त को सबसे दिल तोड़ देने वाली हार करार दिया. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत टीम इंडिया से हुई थी. मैच के दौरान एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि अफ्रीकी टीम यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. भारत ने फाइनल मुकाबले में अफ्रीकी टीम को शिकस्त दी और खिताब अपने नाम कर लिया.

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स एलएसजी की कर रहे हैं आलोचना 

फ्रेंचाइजी की तरफ से साझा किए गए इस वीडियो पर फैंस अपनी राय दे रहे हैं, जिसे सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है. @sunormoon3shrii नाम के फैन ने लिखा है, 'सबसे खराब आईपीएल फ्रेंचाइजी.'

Advertisement

@Draxulalala नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, 'एलएसजी का कंटेंट काफी निचले स्तर पर चला गया है....'

Advertisement

@Im__Arfan नाम के शख्स ने लिखा है, 'आखिर यही फ्रेंचाइजी हमेशा ऐसी बकवास क्यों करती  है....'

बता दें आईपीएल के 18वे सीजन के लिए एलएसजी ने डेविड मिलर को 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा है. अफ्रीकी दिग्गज के आने से लखनऊ की टीम को काफी मजबूती मिली है. वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तान को मिली रोहित शर्मा जैसी प्रतिभा! लगाया ऐसा पुल शॉट कि दुनिया हो गई दीवानी

Featured Video Of The Day
'हमारा जुल्मी बादशाह से ताल्लुक नहीं' पाकिस्तान में बगावत क्यों
Topics mentioned in this article