लखनऊ सुपर जायंट्स की मस्ती निराली, ड्रेसिंग रूम के सुपरमैन डांस का VIDEO हुआ वायरल

 इस टीम के मेटोंर गौतम गंभीर और कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है. अभी तक लखनऊ की टीम को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था. एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पूरी टीम मस्ती करती हुई नजर आ रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
LSG ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की
नई दिल्ली:

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम पहली बार आईपीएल में खेल रही है, लेकिन टीम के अंदर जल्दी ही अच्छा माहौल बन गया है. सोमवार को हैदाराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद इस टीम के ड्रेसिंग रूम में जिस तरह से जश्न मनाया उसे देखकर आप भी कहेंगे कि ऐसा लगता है कि यह टीम कई सालों से एक साथ खेल रही हो. 

इस टीम के मेटोंर गौतम गंभीर और कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है. अभी तक लखनऊ की टीम को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था. एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पूरी टीम मस्ती करती हुई नजर आ रही है. 

यह पढ़ें- KKR vs MI: आरसीबी के कोच हेसन ने घोषित की तारीख, बोले-इस मैच से टीम में वापसी करेंगे मैक्सवेल

मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान लोकेश राहुल (68) और दीपक हुड्डा (51) के अर्धशतकों के बाद आवेश खान (24 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.  

यह भी पढ़ें- SRH की हार के फिर टूटा टीम की CEO का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई PHOTOS

Advertisement

इससे पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान राहुल (50 गेंद में छह चौके, एक छक्का) और हुड्डा (33 गेंद में तीन चौके, तीन छक्के) के बीच चौथे विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी से उबरते हुए सात विकेट पर 169 रन बनाये. 

NDVT SPORTS HINDI यू ट्यूब चैनल को यहां क्लिक कर अभी सब्स्काइब करें

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर विदेशी सैलानी ने कही अनोखी बात | Prayagraj