"अगर विराट कोहली ने घर पर बैठने का फैसला..." परिवार को प्राथमिकता देने पर पूर्व अफ्रीकी दिग्गज ने कही ये बात

Dale Steyn on Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने विराट कोहली के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए 'परिवार को पहले आना चाहिए और इस कहानी का यहीं पर अंत हो जाना चाहिए'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: परिवार को प्राथमिकता देने पर पूर्व अफ्रीकी दिग्गज ने कही ये बात

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पारिवारिक कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके अलावा कोहली क्या आगामी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विराट कोहली सीरीज के तीसरे और चौथे मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि सीरीज के आखिरी मैच में वो खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर संदेह बना हुआ है. इन सबके बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने विराट कोहली के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए 'परिवार को पहले आना चाहिए और इस कहानी का यहीं पर अंत हो जाना चाहिए'.

डेल स्टेन ने एसएटी20 के खिताबी मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा,"मुझे लगता है कि परिवार आपकी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है. मुझे खेद है, जैसे, बस इतना ही, आप जानते हैं. यह कहानी का अंत है. ठीक यहीं." स्टेन ने आगे कहा,"मेरे पास तीन कुत्ते हैं, और अगर एक कुत्ता बीमार हो जाता है, और मैं आईपीएल में था, तो मैं अपने कुत्ते को देखने के लिए वापस आने के लिए वहां से पहली ही फ्लाइट पर चढ़ जाता."

Advertisement

विराट कोहली द्वारा अपने परिवार को प्राथमिकता देने के फैसले का समर्थन करते हुए स्टेन ने कहा,"इसलिए अगर विराट कोहली ने घर पर बैठने का फैसला किया है, तो मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखती है." डेल स्टेन ने विराट कोहली के भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा,"वह आदमी कई-कई वर्षों तक भारत का सेवक रहा है. उसने विश्व कप जीता है. उसने कप्तानी की है. मुझे नहीं पता कि वह आदमी वास्तव में क्रिकेट की दुनिया में खुद को साबित करने के लिए और क्या कर सकता है. लेकिन मुझे लगता है, आख़िरकार, यह वास्तव में क्रिकेट के बारे में मायने नहीं रखता है. यह वास्तव में मायने रखता है कि आप क्यों खेलते हैं और आप यहां तक ​​पहुंचने में किसने मदद की और आप वहां कैसे हैं."

Advertisement

कोहली ने "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से तीन दिन पहले अपना नाम वापस ले लिया था. वह भारतीय टीम में शामिल होने के लिए उसी सुबह हैदराबाद पहुंचे थे, लेकिन उसी दिन वापस चले गए. स्टेन ने कहा,"मुझे लगता है कि आपके पीछे के लोग, पर्दे के पीछे के लोग, वे हैं जिन्हें जनता नहीं देखती है. इसलिए आपकी पत्नी, आपका साथी, आपकी मां, आपका भाई, आपकी बहन, आपके पिता, आपका चचेरा भाई, इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता, वे लोग ही हैं जो लगातार आपको उठाते हैं और आपको वहीं रखते हैं जहां आप हो."

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मुझे नहीं लगता कि अभी कोई..." पूर्व अफ्रीकी दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: MCC ने की सिफारिश- कम से कम तीन मैच की हो टेस्ट सीरीज, भारत को लेकर इस बात के लिए कहा शुक्रिया

Featured Video Of The Day
Khel Ratna Award 2024: Olympic पदक विजेता Praveen Kumar को खेल रत्न पुरस्कार | Exclusive Interview
Topics mentioned in this article