Curtly Ambrose: जिससे थर्राते थे दुनिया भर के बल्लेबाज, उस महान गेंदबाज ने बताया, कौन है वर्तमान क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज

Curtly Ambrose: जिससे थर्राते थे दुनिया भर के बल्लेबाज, उस महान गेंदबाज ने बताया, कौन है वर्तमान क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज

Advertisement
Read Time: 2 mins
Curtly Ambrose on dangerous batsman

Curtly Ambrose on dangerous batsman: दुनिया के सबसे खुंखार गेंदबाज माने जाने वाले सर कर्टली एम्ब्रोस ने अब वर्तमान क्रिकेट को लेकर बात की है. कर्टली एम्ब्रोस ने उस बल्लेबाज का नाम भी बताया है जो वर्तमान क्रिकेट में सबसे खतरनाक है. स्पोर्ट्स तक के साथ बात करते हुए सर एम्ब्रोस ने उस बल्लेबाज के नाम को लेकर खुलासा किया है. कर्टली एम्ब्रोस के अनुसार इस समय विश्व क्रिकेट में जो सबसे खतरनाक बल्लेबाज है वह सूर्या नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं पंत को लेकर  एम्ब्रोस ने कहा कि, "उन्हें उसकी बल्लेबाजी देखना पसंद है. वह सही मायने में खतरनाक है , वह गेंदबाजों पर हावी होता है."

Advertisement

इसके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज एम्ब्रोस ने विराट कोहली को विश्व क्रिकेट का महान बल्लेबाज करार दिया है. एम्ब्रोस का मानना है कि यदि कोहली हमारे समय में खेलते तो वहां भी वो महान खिलाड़ी बनते हैं. एम्ब्रोस ने सीधे तौर पर कहा कि, "सचिन तेंदुलकर, विविययन रिचर्ड्स, विराट कोहली और रिंकी पोंटिंग ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी एरा में बेहतर बल्लेबाज होते. "

वहीं, एम्ब्रोस ने जसप्रीत बुमराह को इस एरा का सबसे बेहतरीन गेंदबाज भी माना है. पूर्व गेंदबाज का मानना है कि यदि भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतती है तो बुमराह उसमें अहम भूमिका निभाने वाले है. एम्ब्रोस ने कहा कि, "बुमराह एक अलग तरह के गेंदबाज हैं और वो यदि ऐसे ही गेंदबाजी करते हैं तो यकीनन भारतीय टीम इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है."

Advertisement

Sir Curtly Ambrose के करियर की बात की जाए तो इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 98 मैच खेले और कुल 405 विकेट लेने में सफल रहे थे. वनडे में उनके नाम 176 मैच में कुल 225 विकेट लिए थे. बता दें कि एम्ब्रोस-वॉल्श की जोड़ी को विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाज की जोड़ी के तौर पर माना जाता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  T20 World Cup 2024: क्या भारत पर अब भी मंडरा रहा है सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा ? जानें क्या है पूरा समीकरण

Featured Video Of The Day
हिना खान को डायग्नोज हुआ ब्रेस्ट कैंसर, जानें स्तन कैंसर के लक्षण और कारण