CSK vs KKR: "धोनी ने अच्छी तरह इशारा कर दिया है कि..." माही के संन्यास पर पूर्व क्रिकेटर का सरप्राइजिंग कमेंट

रविवार को CSK vs KKR के मैच के बाद जिस तरह की इवेंट आयोजित की गयी, उसे लेकर धोनी के आईपीएल के भविष्य को लेकर अलग-अलग चर्चा चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चेन्नई ने कप्तान और टीम दोनों ने ही संन्यास को रहस्यमयी बनाया हुआ है
नई दिल्ली:

रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच के बाद धोनी (MS Dhoni) को लेकर सीएसएक (CSK) ने जिस तरह की "इवेंट" का आयोजन किया, उससे एक बड़ा वर्ग यह मानकर चल रहा है कि माही ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच तो खेल ही लिया है. साथ ही, जारी सीजन एमएस का आखिरी टूर्नामेंट होगा. लेकिन जैसे ही इस तरह की खबरें फैलना शुरू हुयी, वैसे ही चेन्नई के सीईओ ने इन खबरों का यह कहकर दम निकाल दिया कि उन्हें उम्मीद है कि धोनी अगले सीजन में भी चेन्नई के लिए खेलेंगे. बहरहाल, इन अफवाहों के बीच भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि धोनी ने अपने प्रशंसकों को संदेश दे दिया है. 

SPORTS STORIES:

इस खिलाड़ी को न खरीद कर अब भी पछता रही Dhoni की CSK, कोच ने किया खुलासा

'10 साल और IPL खेल सकते हैं', धोनी के लिए फैन्स के प्यार को देखकर पूर्व दिग्गज को भरोसा

उन्होंने कहा कि धोनी ने अच्छी तरह से यह इशारा कर दिया है कि वर्तमान संस्करण उनक आखिरी आईपीएल सीजन होगा. मैंने कभी भी नहीं देखा कि गावस्कर सरीखा लीजेंड क्रिकेटर दौड़ता हुए जाए और खिलाड़ी से ऑटोग्राफ ले. कैफ बोले कि मुझे लगता है कि धोनी ने अपने चाहने वालों को अच्छी तरह इशारा कर दिया है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है. धोनी ने समूचे विश्व कप अनुमान करने पर लगा दिया है और उनका स्वभाव कुछ ऐसा ही रहा है. लेकिन मेरा मेरा मानना यह है कि धोनी अगले सीजन में नहीं खेलेंगे. 

Advertisement

दौड़कर अपनी शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लेने वाले गावस्कर के बारे में कैफ ने कहा कि यह धोनी की महानता के बारे में बताता है. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं देखा कि सनी सर जैसे लीजेंड ने कभी इस तरह किसी खिलाड़ी का ऑटोग्राफ लिया हो. गावस्कर जैसे महान क्रिकेटर का अपनी शर्ट पर धोनी से ऑटोग्राफ लेना भारतीय पूर्व विकेटकीपर की महानता के बारे में बताता है. 

Advertisement

इससे पहले सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि हमारा मानना है कि धोनी एक सीजन में और खेलेंगे. हमें लगता है कि माही अगले सीजन में खेलने जा रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि धोनी ने हमेशा से ही सरप्राइज किया है. फिर चाहे बात टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की रही हो या व्बाइट बॉल फौरमेट को अलविदा कहने की.

--- ये भी पढ़ें ---

* सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ, चेन्नई ने घर में खेला आईपीएल 2023 का आखिरी मैच
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद,,,"

Featured Video Of The Day
BREAKING: France में PM Modi का बड़ा बयान: 'भारत बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी Economy'