लगता है कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) कुछ मैदान किसी टीम के लिए बहुत ही मनहूस साबित होते हैं. और कुछ ऐसा ही पिछले कुछ समय से चेन्नई के ओपनरों के साथ भी होता दिख रहा है. सोमवार को ओपनरों और फील्डरों ने मैदान की गंध भी बमुश्किल ही सूंघी होगी कि तुषार पांडे (Tushar Pande) ने पहली ही गेंद पर फिल सॉल्ट को आउट करके केकेआर कैंप में हाहाकर मचा दिया. और सॉल्ट चलते बने, तो केकेआर के हिस्से में चेपक में ऐसा रिकॉर्ड आया, जिसे देखकर कोई भी टीम यही कहेगी कि इससे तो भगवान बचाए!
ओपनरों का ऐसा बुरा हाल किस टीम का हुआ?
किसी टीम का हुआ हो या न हुआ हो, चेन्नई के ओपनरों का तो हो चुका है! चेपक केकेआर के ओपनरों को तो बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा. कम से कम पिछले पांच मैचों के आंकड़े तो यही कह रह रहे हैं. सोमवार को फिलिप सॉल्ट पहली ही गेंद पर लौट गए. खाता भी नहीं खुला, लेकिन इससे पिछले चार मैचों की कहानी भी आप देख लीजिए 1 (2 गेंद), 19 (9 गेंद), 6, (6 गेंद), 4 (4 गेंद). ये कुल मिलाकर पिछले पांच मैचों में चेपक के विकेट पर चेन्नई के ओपनरों की साझेदारी का हाल है. अब हमें तो कुछ कहने की जरुरत नहीं. आप खुद देखें कि हाल कितने ज्यादा बेहाल हैं.
स्पिनरों की मददगार रही चेपक की पिच
मैच से पहले तमाम एक्सपर्ट ने चेपक की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल करा दिया था, लेकिन यह उम्मीद से खासी धीमी दिखाई पड़ी. शुरुआती विकेट भले ही तुषार देशपांडे ने लिया, लेकिन फायदा दोनों हाथों से रवींद्र जडेजा ने बटोरा, जिन्होंने तीन विकेट लिए और चौथा आते-आते बच गया. साफ है कि पंडितों के अनुमान ध्वस्त हो गए. बहरहाल, उम्मीद है कि केकेआर के ओपनर आने वाले समय में चेपक के मैदान पर पिछेल पांच मैचों में हुए बुरे हाल से जरूर सबक लेंगे