CSK vs GT, IPL 2023 Final: आईपीएल (IPL 2023) में रविवार को नियमित अंतराल पर हुई बारिश के कारण गुजरात टाइटंस और चेन्नई किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला स्थगित हो गया. और अब यह फाइनल मुकाबला नियमों के तहत सोमवार को रिजर्व-डे वाले दिन खेला जाएगा. रविवार को बारिश दिन भर नियमित अंतराल पर बरसती रही. और एक-दो बार जब बीच में कुछ उम्मीद जगी, तो तभी इसने और रौद्र रूप धारण कर लिया. पहली बार तब उम्मीद जगीं, जब करीब 9:05 मिनट के आस-पास मैदान और पिच से कवर हटाने का निर्णय लिया गया, लेकिन इसके करीब 15 मिनट बाद और तेज बारिश शुरू हो गयी और फिर से पिच और उसके आस-पास के इलाके को कवर से ढक दिया गया.
अब जबकि नियमों के हिसाब से मैच शुरू होने का आखिरी समय 12;06 था, तो इसके लिए बारिश का करीब ग्यारह बजे के आस-पास रुकना अनिवार्य था. वजह यह थी कि करीब एक घंटा मैदान को सुखाने में लगता, तो टॉस होने और फिर मैच शुरू होने में भी करीब बीस मिनट का समय लगता. ऐसे में जब बारिश ग्यारह बजकर पचास मिनट तक भी नहीं रुकी, तो फिर दोनों मैदानी अंपायरों ने मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ के साथ विचार-विमर्श करने के बाद मैच को स्थगित करने का ऐलान कर दिया. बहरहाल, अगर कल सोमवार को भी अगर हालात कुछ ऐसे ही रहते हैं, तो हालात कुछ इस तरह होंगे.
* अगर बारिश से फाइनल धुल जाता है, तो कौन जीतेगा: इसके तहत कई विकल्प हैं और आप इन विकल्पों को बारी-बारी से पढ़ सकते हैं.
अगर फाइनल मुकाबला बारिश से धुल जाता है, तो 120 मिनट का अतिरिक्त समय का विकल्प है. बारिश आने पर फाइनल मुकाबला ठीक इसी दिन बिना ओवरों में कटौती किए अधिकतम 9:35 बजे शुरू हो सकता है. इसके अलावा फाइनल के लिए रिजर्व-डे की भी व्यवस्था की गयी है. रिजर्व-डे के दिन भी अलग से 120 मिनट का प्रावधान रखा गया है. फिर भी अगर बारिश के कारण हालात ऐसे होते हैं कि कम से कम पांच ओवरों का मैच आयोजित किया जा सकता है, तो इस सूरत में मैच 11:56 मिनट से शुरू होगा. और अंपायरों को मैच को 12:50 मिनट तक खत्म करना होगा. पांच ओवरों के मैच शुरू करने की आखिरी समय सीमा 12:26 मिनट है.
Live Cricket Score Updates of IPL 2023 Final Between CSK vs GT, straight from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
ईपीएल (IPL 2023) में रविवार को नियमित अंतराल पर हुई बारिश के कारण गुजरात टाइटंस और चेन्नई किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया. और अब यह फाइनल मुकाबला नियमों के तहत सोमवार को रिजर्व-डे वाले दिन खेला जाएगा. ...गुड नाइट..अब आपसे कल मुलाकात होगी..
अगर 10 बजे तक शुरू हुआ मुकाबला तो (17 ओवर) का होगा खेल और 10:30 बजे तक शुरू हुआ मुकाबला तो (15 ओवर) का होगा खेल.
आईपीएल के फाइनल मुकाबले में अब टॉस का इंतज़ार खत्म होने वाला है, डेढ़ घंटे के लंबे इंतज़ार के बाद अब पिच से कवर हटा दिए गए हैं.
9:35 बजे के बाद शुरू हुआ मुकाबला तो ओवर में होगी कटौती
बारिश की वजह से टॉस में देरी के बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट कर फैंस को चौकाया
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकबले से पहले अहमदाबाद में बारिश की वजह से टॉस में देरी. बारिश के बीच अगर मुकाबला 9:35 बजे तक शुरू हो जाता है तो बिना ओवर में कटौती किये पूरा मैच खेला जायेगा और 9:35 बजे तक मुकाबला नहीं शुरू हुआ, तो ओवर में कटौती होगी.
अहमदाबाद में बारिश जारी, यहां देखें वीडियो
आईपीएल क्लोज़िंग सेरेमनी में डीजे न्यूक्लेया ने कुछ ऐसे बांधा समां.
आईपीएल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई की पिच क्यूरेटर की टीम धन्यवाद् देते हुए कहा है की टीम ने टूर्नामेंट के दौरान स्पोर्टिंग पिच प्रदान करने के लिए बहुत मेहनत किया है और इसके साथ ही परदे के पीछे काम करने वाले सभी सपोर्टिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया है.
IPL 2023 Closing Ceremony: शाम 6 बजे से शुरु हो सकता है आईपीएल क्लोजिंग सरेमनी, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड हस्तियां, सिंगर और कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे
IPL Final Live,
IPL Final Live: धोनी का यह 250वां आईपीएल मैच होने वाला है.
IPL का खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाली, तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम भी होगी मालामाल
IPL 2023 Final Live: हैलो दोस्तो, आज आईपीएल फाइनल खेला जाने वाला है. सीएसके और गुजरात के बीत सुपरहिट मुकाबला होने की उम्मीद है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से जुड़ी हर एक अपडेट आपको हम यहां देंगे. बने रहिए हमारे साथ...