CSK vs DC : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया

CSK vs DC, IPL 2023 :इंडियन प्रीमियर लीग के तहत आज चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी  स्टेडियम में खेले गए 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स 27 रनों से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CSK vs DC : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया
नई दिल्ली:

CSK vs DC, IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग के तहत आज चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी  स्टेडियम में खेले गए 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स 27 रनों से हरा दिया. चेन्नई के दिए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 140 रन ही बना पाई और ये मुकाबला हार गई. दिल्ली की तरफ से रिले रोसौव ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. वहीं चेन्नई की तरफ से मथीशा पथिराना ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए.

चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स  स्कोरबोर्ड

इससे पहले पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा. इस बार घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्ला थामने के बाद चेन्नई को मनचाही शुरुआत नहीं मिली. ऋतुराज गायकवाड़ (24) और आतिशी डेवोन कॉनवे (10) सस्ते में ही आउट हो गए. मोईन अली (7) भी नहीं चले, लेकिन चेन्नई के साथ एक अच्छी बात ये रही कि बाकी के बल्लेबाजों ने भले ही कोई बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन उनके प्रदर्शन में एक नियमितता सी रही. रहाणे (21), शिवम दुबे (25), अंबाती रायुडु (23), जडेजा (21), एमएस धोनी (20) ने उपयोगी पारियां खेलीं. और इससे सुपर किंग्स कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 167 तक पहुंचने में सफल रहे. मिशेल मार्श ने तीन, तो अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए. खलील, ललित और कुलदीप को  एक-एक विकेट मिला.


देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XIडेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान&विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Vijay Wadettiwar का बयान बदला, BJP ने कसा तंज | Do Dooni Char