World Cup 2023 : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर

Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच  (IND vs NZ) से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Hardik Pandya हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya IND vs NZ: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच  (IND vs NZ) से बाहर हो गए हैं. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उनको पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. अब हार्दिक रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. रविवार, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले उनके लखनऊ में टीम में शामिल होने की संभावना है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला ओवर डालते समय हार्दिक पंड्या का टखना मुड़ गया था जिसके बाद हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. यह घटना नौवे ओवर की तीसरी गेंद की है जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पंड्या को टखने में चोट लगी. पंड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे.

Advertisement

दरअसल, जब हार्दिक को चोट लगी तो उस दौरान उनके ओवर की 3 गेंदें बची हुई थी. ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली से गेंदबाजी करवाई थी. कोहली ने 6 साल बाद वनडे में गेंदबाजी की, जिसे देखकर फैन्स गदगद हो गए थे.  बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था. भारत की जीत में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और शतक लगाने में सफल रहे थे. कोहली 103 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

कप्तान रोहित ने दिया यह अपडेट

दूसरी ओर मैच के बाद कप्तान रोहित ने हार्दिक को लेकर की बात की थी और कहा था कि उन्हें चोट लगी है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. रोहित ने आगे कहा था. " उसे (हार्दिक को) थोड़ी तकलीफ हुई, चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है..हम उसकी चोट को लेकर देखेंगे और फिर योजना बनायेंगे कि आगे कैसे बढ़ना है. टीम में हर कोई दबाव से गुज़र रहा है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में आए उन Engineer, Doctor, Management से जुड़े लोगों की कहानी