साउथ अफ्रीका में घरेलू मैचों को किया गया स्थगित, भारत के दौरे पर संकट के बादल

साउथ अफ्रीका बोर्ड ने कहा कि है खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. हमारे लिए सबसे पहले खिलाड़ियों की सुरक्षा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बीसीसीआई जल्दी ही अफ्रीका दौरे को लेकर फैसला लेने वाला है
नई दिल्ली:

इसी महीने में साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए जाने वाली भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने कोविड (COVID-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने घरेलू मैचों को स्थगित कर दिया है. उनकी टीम के कुछ खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) इस दौरे को लेकर जल्दी ही फैसला लेने जा रहा है. आपको बता दें कि पहला मैच 17 दिसंबर से जोहान्सबर्ग में खेला जाना है. कोविड के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के पाए जाने से दुनियाभर में खतरा फिर से  बढ़ गया है और भारत के अफ्रीका दौरे पर भी अब संकट के बादल छाने लगे हैं.

यह पढ़ें- सामने आया एलेक्स कैरी का भावुक VIDEO, टिम पेन की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुए हैं शामिल

साउथ अफ्रीका बोर्ड (CSA) ने एक बयान में कहा, " 02-05 दिसंबर के बीच होने वाले सभी राउंड-4 के डिवीजन-2 के 4-दिवसीय घरेलू सीरीज मैच स्थगित कर दिए गए हैं." बायो सिक्योर माहौल में भी अब मैच नहीं खेले जा रहे हैं. टीमों के आगमन पर जो टेस्ट किए जा रहे हैं उनमें कई खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने की  खबरें सामने आई हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- इस पूर्व तेज गेंदबाज के बयान ने मचा दी खलबली, बोले-"अगले मैच में अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों को बाहर करो"

Advertisement

साउथ अफ्रीका बोर्ड ने कहा कि है खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. हमारे लिए सबसे पहले खिलाड़ियों की सुरक्षा है. भारत के  साथ होने वाली सीरीज के बारे में कहा कि अगर यह सीरीज हो पाई तो बेहद कड़े बोयो सिक्योर माहौल में इसे कराया जाएगा. हम काफी नजदीक से चीजों को देख रहे हैं और जल्दी ही भारत के साथ होने वाली सीरीज पर कोई फैसला ले लेंगे. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Ayodhya-Prayagraj में एक साथ दिखा आस्था का कुंभ, देखिए NDTV की Ground Report
Topics mentioned in this article