क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर', विराट-रोहित नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

Cricket Australia Pick Test Team of The Year: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम की कमान पैट कमिंस को सौंपी है जिनकी अगुवाई में इस साल ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement
Read Time: 24 mins
C

Cricket Australia Pick Test Team of The Year: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 के लिए अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चौंकाते हुए इस लिस्ट में सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. हालांकि, यह खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम की कमान पैट कमिंस को सौंपी है जिनकी अगुवाई में इस साल ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिस टीम का चयन किया है उसमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों का दवदबा देखने को मिला रहा है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को चुना है. उस्मान ख्वाजा ने इस साल 13 टेस्ट की 24 पारियों में 3 शतक और 6 अर्द्धशतक की मदद से  52.60 की औसत से 1,210 रन बनाए हैं. जबकि दिमुथ करुणारत्ने ने 6 टेस्ट की 10 पारियों में 2 शतक और 3 अर्द्धशतक की मदद से 60.80 की शानदार औसत से 608 रन बनाए हैं.

Advertisement

इसके बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को जगह मिली है, जिन्होंने 7 मैचों की 13 पारियों में चार शतक की मदद से 57.91 की औसत से 696 रन बनाए हैं. इसके बाद इंग्लैंड के जो रूट को जगह मिली है. जो रूट ने 8 टेस्ट की 14 पारियों में 65.58 की औसत से 2 शतक के दम पर 787 रन बनाए हैं. रूट के बल्ले से इस दौरान 2 शतक और पांच अर्द्धशतक आए हैं. इसके बाद लिस्ट में हैरी ब्रूक का नाम है.

Advertisement

हैरी ब्रूक ने 8 टेस्ट की 14 पारियों में 1 शतक और 6 अर्द्धशतक के दम पर 53.92 की औसत से 701 रन बनाए हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आयरलैंड के लोर्कन टकर को चुना गया है जिन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 1 शतक और 1 अर्द्धशतक के दम पर 43.87 की औसत से 351 रन बनाए हैं.

Advertisement

इस लिस्ट में इसके बाद रवींद्र जडेजा को जगह मिली है, जिन्होंने 7 मैचों की 9 पारियों में 35.12 की औसत से 281 रन बनाए हैं. जडेजा ने इस दौरान 33 विकेट भी हासिल किए हैं. जडेजा ही नहीं अश्विन भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल हुए हैं. आर अश्विन ने 7 मैचों में 41 विकेट हासिल किए हैं. अश्विन ने चार बार एक पारी में 5 और एक बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम की कमान पैट कमिंस को सौंपी हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 42 विकेट हासिल किए हैं. कमिंस ने तीन बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं जबकि एक बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं.  कमिंस के बाद कगिसो रबाडा और स्टुअर्ट ब्रॉड को जगह मिली है. कगिसो रबाडा ने 4 टेस्ट में 20 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 2 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है जबकि 8 मैचों की 38 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: "पहले 25 से 30 ओवर..." टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए गेंदबाजों को करना होगा ये काम, दिग्गज ने बताया पूरा प्लान

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अजब फैसला, सेलेक्टर को दी टी20 लीग में खेलने की मंजूरी, अब हो रहा विवाद

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Noida में Bhutani Group की बिल्डिंग में Elevator टूटा, हताहत होने की खबर नहीं