क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स: मिशेल स्टार्क को चुना गया बेस्ट क्रिकेटर, एलेन बॉर्डर मेडल से नवाजे गए, देखें पूरी लिस्ट

सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को क्रिकेट आस्ट्रेलिया पुरस्कारों में (Cricket Australia Awards) पहला एलेन बॉर्डर पदक (Allan Border medal) मिला जबकि एशले गार्डनर बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीतने वाली पहली देशज क्रिकेटर बन गई

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स की पूरी लिस्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स में मिशेल स्टार्क का जलवा
  • एलेन बॉर्डर मेडल से नवाजे गए मिशेल स्टार्क
  • एशले गार्डनर बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीतने वाली पहली देशज क्रिकेटर बनीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को क्रिकेट आस्ट्रेलिया पुरस्कारों में (Cricket Australia Awards) पहला एलेन बॉर्डर पदक (Allan Border medal) मिला जबकि एशले गार्डनर बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीतने वाली पहली देशज क्रिकेटर बन गई. स्टार्क को तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिये पुरस्कार दिया गया. वह 22 साल में यह पुरस्कार जीतने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. गार्डनर ने भी पहली बार यह पुरस्कार जीता.  वह आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट में सर्वोच्च पुरस्कार जीतने वाली पहली देशज खिलाड़ी हैं. गार्डनर ने कहा ,‘‘ मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह पुरस्कार जीतूंगी. जब इसकी घोषणा हुई तो मैं हैरान रह गई.''

U-19 WC: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने फेंकी करामती गेंद, PAK बल्लेबाज का हुआ बुरा हाल, ऐसे हुआ आउट- Video

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अभी भी स्तब्ध हूं.  यह पुरस्कार पाने वाली पहली देशज खिलाड़ी बनना मेरे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार और समाज के लिये बड़ी बात है. पुरस्कार का चयन 2021 . 22 के लिये वोटिंग प्रक्रिया से हुआ.इसके लिये खिलाड़ियों, अंपायरों और मीडिया प्रतिनिधियों ने साल भर मतदान किया.इसकी घोषणा यहां महिला एशेज टेस्ट में लंच के दौरान की गई.

वहीं पुरूष वर्ग में स्टार्क ने मिशेल मार्श को एक वोट से पछाड़ा. स्टार्क ने पूरे साल तीनों प्रारूपों में 43 विकेट लिये. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं समझ नहीं पा रहा कि क्या कहूं. यह बहुत बड़ा सरप्राइज है. पहले जो जीत चुके हैं, उनकी सूची देखने के बाद मैं अभिभूत हूं.  बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.'' स्टार्क को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भी चुना गया.  उनसे पहले पिछले 22 साल में यह पुरस्कार पाने वाले तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं.

IPL Mega Auction: इन 5 विदेशी ओपनर की हो सकती है मोटी कमाई, खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच लगेगी रेस

Advertisement

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार तीसरी बार मिला. मार्श को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने 21 वनडे में 627 रन बनाये.  उन्हें 53 वोट मिले जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 29 और एश्टोन एगर को 26 वोट मिले. बेथ मूनी को लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया. ट्रेविस हेड को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने एशेज श्रृंखला में दो शतक लगाये थे. वह सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर भी बने. 

PSL 2022: बल्लेबाज ने मारे लगातार 2 छक्के, गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, फिर रिजवान ने ऐसे गले से लगा लिया- Video

Advertisement

2022 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों की पूरी लिस्ट
बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार: एशले गार्डनर (54 वोट) 
एलन बॉर्डर मेडल: मिशेल स्टार्क (107 वोट) 
पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: ट्रैविस हेड (12 वोट) 
महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: एलिसा हीली ( 13 वोट) 
पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: मिशेल स्टार्क (15 वोट) 
महिला टी 20 प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी (13 वोट) 
पुरुष टी 20 प्लेयर ऑफ द ईयर: मिशेल मार्श (53 वोट) 
महिला घरेलू खिलाड़ी ऑफ द ईयर: एलिसे विलानी 
मेन्स डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: ट्रैविस हेड बेट्टी विल्सन 
यंग क्रिकेटर: डार्सी ब्राउन 
ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर: टिम वार्ड 
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल: जस्टिन लैंगर और रेली थॉम्पसन

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amir Khan Muttaqi ने India से वापस Afghanistan जाते-जाते कैसे लगाई Pakistan की क्लास? देखें
Topics mentioned in this article