वेस्टइंडीज सीरीज से पहले भारतीय टीम में कोरोना विस्‍फोट, श्रेयस अय्यर, धवन और गायकवाड़ COVID-19 पॉजिटिव- रिपोर्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के 3 खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा तीन सहयोगी स्टाफ के भी पॉजिटिव होने की बात सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रेयस अय्यर, धवन और गायकवाड़ वेस्टइंडीज सीरीज से पहले COVID-19 पॉजिटिव
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वेस्टइंडीज सीरीज से पहले भारतीय टीम में कोरोना विस्‍फोट
  • श्रेयस अय्यर, धवन और गायकवाड़ COVID-19 पॉजिटिव
  • सीरीज के तय कार्यक्रम से शुरू होने पर अब संशय
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND v WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के 3 खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा तीन सहयोगी स्टाफ के भी पॉजिटिव होने की बात सामने आई है. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. सीरीज के लिए दोनों टीमों अहमदाबाद पहुंच गई है. अब जब भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो सीरीज समय पर हो पाएगा या नहीं, इसको लेकर बीसीसीआई नया फैसला ले सकता है. 

U19 WC: AUS गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को खड़े-खड़े किया बोल्ड, ICC ने कहा, इसने स्टंप हवा में उड़ा दिया- Video

बीसीसीआई के एक अनुभवी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्तों पर पीटीआई को बताया कि तीन खिलाड़ी - रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन (Shreyas Iyer, Shikhar Dhawan & Ruturaj Gaikwad) का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.  हालांकि गैर-कोचिंग प्रशासनिक सहायक कर्मचारियों के बीच कई सीओवीआईडी ​​पॉजिटिव मामले हैं. यह दो से चार लोगों के बीच हो सकता है.

उम्मीद है कि सीरीज के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरूख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है.

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया:

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान. 

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल

Advertisement

सरफराज अहमद का PAK खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा, ट्वीट कर निकाली भड़ास, बोले- ‘फिक्सर भाषण दे रहा है..'

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज़: (सभी वनडे अहमदाबाद  में खेले जाने हैं)
पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद 
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, अहमदाबाद 
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद 

Advertisement

सभी टी-20 मैच कोलकाता में खेले जाएंगे.

पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता 
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता 
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता

IPL 2022 Auction : बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में चौंकाने वाले नाम, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ये खिलाड़ी.

Featured Video Of The Day
Pakistan Floods: बाढ़ के कहर से बिगड़ी हालत, Pm Shehbaz ने बुलाई Emergency Meeting
Topics mentioned in this article