Corbin Bosch record SA vs PAK: एक ओर जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न में खेले जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने इतिहास रचा और पहले ही टेस्ट की पहली ही पारी में अर्धशतकीय पारी खेलकर धमाका किया. सैम कोंस्टास बुमराह के खिलाफ टेस्ट में दो छक्का लगाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने तो वहीं बुमराह के एक ही स्पेल में 34 रन बनाकर बुमराह के एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया. कोंस्टान ने 65 गेंद पर 60 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया.
इसके अलावा दूसरी ओर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (SA vs PAK, Test) के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने डेब्यू किया और अपने डेब्यू ही मैच में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया.
कॉर्बिन बॉश ने टेस्ट डेब्यू में रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch makes history in Test cricket on debut) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं, बॉश ने यह उपलब्धि सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ चल रही दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान हासिल की. बता दें कि बॉश 2024 में अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए, इससे पहले इस साल शमर जोसेफ और त्शेपो मोरेकी ने अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया था.
पहली बार हुआ ऐसा
147 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है जब एक ही साल में तीन गेंदबाजों ने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया है. इसके अलावा बॉश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 25वें गेंदबाज बन गए हैं. वहीं ऐसा करने वाले पांचवें साउथ अफ्रीकी अफ़्रीकी गेंदबाज़ भी बन गए हैं, उनसे पहले बर्ट वोग्लर, डेन पीड्ट, हार्डस विलजोएन और त्शेपो मोरेकी ने यह कारनामा टेस्ट में किया था.
अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज (South African bowlers who have taken a wicket on the first ball of their Test career)
1. बर्ट वोग्लर बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग, 1906
2. डेन पीड्ट बनाम ज़िम्बाब्वे, हरारे, 2014
3. हार्डस विलजोएन बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग, 2016
4. त्शेपो मोरेकी बनाम न्यूज़ीलैंड, माउंट माउंगानुई, 2024
5. कॉर्बिन बॉश बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2024
टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज (Bowlers to take a wicket with their first ball in Test cricket)
- टॉम होरन (ऑस्ट्रेलिया) ने रीड (इंग्लैंड) को आउट किया, सिडनी 1882/83
- आर्थर कोनिंघम (ऑस्ट्रेलिया) ने आर्ची मैकलारेन (इंग्लैंड) को आउट किया, मेलबर्न 1894/95
- बिल ब्रैडली (इंग्लैंड) ने फ्रैंक लेवर (ऑस्ट्रेलिया) को आउट किया, मैनचेस्टर 1899
- टेड अर्नोल्ड (इंग्लैंड) ने विक्टर ट्रम्पर (ऑस्ट्रेलिया) को आउट किया, सिडनी 1903/04
- बर्ट वोग्लर (साउथ अफ्रीका) ने एर्नी हेस (इंग्लैंड) को आउट किया, जोहान्सबर्ग 1905/06
- जैक क्रॉफर्ड (इंग्लैंड) ने बर्ट वोग्लर (साउथ अफ्रीका) को आउट किया, जोहान्सबर्ग 1905/06
- जॉर्ज मैकाले (इंग्लैंड) ने जॉर्ज हर्न (साउथ अफ्रीका) को आउट किया, केप टाउन 1922/23
- मौरिस टेट (इंग्लैंड) ने फ्रेड सुस्किंड को आउट किया (साउथ अफ्रीका), बर्मिंघम 1924
- मैट हेंडरसन (न्यूजीलैंड) ने एडी डॉसन (इंग्लैंड) को आउट किया, क्राइस्टचर्च 1929/30
- डेनिस स्मिथ (न्यूजीलैंड) ने एडी पेन्टर (इंग्लैंड) को आउट किया, क्राइस्टचर्च 1932/33
- टायरेल जॉनसन (वेस्टइंडीज) ने वाल्टर कीटन (इंग्लैंड) को आउट किया, द ओवल 1939
- कीथ मिलर (ऑस्ट्रेलिया) ने वाल्टर हैडली (न्यूजीलैंड) को आउट किया, वेलिंगटन 1945/46
- डिक होवर्थ (इंग्लैंड) ने डेनिस डायर (साउथ अफ्रीका) को आउट किया, द ओवल 1947
- इंतिखाब आलम (पाकिस्तान) ने कॉलिन मैकडोनाल्ड (ऑस्ट्रेलिया) को आउट किया, कराची 1959/60
- रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) ने फिल सिमंस (वेस्टइंडीज) को आउट किया, नॉटिंघम 1991
- नीलेश कुलकर्णी (भारत) ने मार्वन अटापट्टू (श्रीलंका) को आउट किया 1997, प्रेमदासा
- चमिला गमागे (श्रीलंका) ने मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश) को आउट किया एसएससी 2002
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) ने कुमार संगकारा (श्रीलंका) को आउट किया, गॉल 2011/12
- शमिंडा इरांगा (श्रीलंका) ने शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) को आउट किया, एसएससी 2011/12
- डेन पीड्ट (साउथ अफ्रीका) ने मार्क वर्म्यूलेन (जिम्बाब्वे) को आउट किया, हरारे 2014
- हार्डस विलोजेन (साउथ अफ्रीका) ने एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) को आउट किया, जोहान्सबर्ग 2015/16
- निजात मसूद (अफगानिस्तान) ने जाकिर हसन (बांग्लादेश) को आउट किया, मीरपुर 2023
- शमर जोसेफ (वेस्टइंडीज) ने स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) को आउट किया, एडिलेड 2024
- त्सेपो मोरेकी (साउथ अफ्रीका) ने डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) को आउट किया, माउंट माउंगानुई,2024
- कॉर्बिन बॉश (साउथ अफ्रीका) ने शान मसूद (पाकिस्तान) को आउट किया, सेंचुरियन, 2024
ये भी पढ़ें- इकलौता भारतीय गेंदबाज जिसने टेस्ट में पहला विकेट करियर की पहली गेंद पर लिया, लेकिन बदकिस्मती से नहीं मिली पहचान