विकेटकीपर के साथ हो गई 'गुगली', ग्लव्स में चिपक गई गेंद, बल्लेबाज रन आउट होने से बच गई- Video

ICC Womens World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप  का रोमांच अपने चरम पर है. फैन्स क्रिकेट का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं, टूर्नामेंट के दौरान कई ऐसे नजारे भी देखने को मिल रहे हैं जो फैन्स को हैरान कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
विकेटकीपर साथ हो गई 'गुगली', ग्लव्स में चिपक गई गेंद
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बल्लेबाज अजीब अंदाज में रन आउट होने से बच गया
  • आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
  • फैन्स भी देखकर हैरान, देखें Video
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ICC Womens World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर है. फैन्स क्रिकेट का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं, टूर्नामेंट के दौरान कई ऐसे नजारे भी देखने को मिल रहे हैं जो फैन्स को हैरान कर रहे हैं. ऐसा एक नजारा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (New Zealand Women vs Bangladesh Women) के बीच मैच के दौरान हुआ. जिसे देखकर फैन्स और क्रिकेट पंडितों को दांतों तले उंगली दबा ली. दरअसल बांग्लादेश बैटर की किस्मत की फैन्स दाद दे रहे हैं. हुआ ये कि न्यूजीलैंड की विकेटकीपर केटी मार्टिन (Katey Martin) के साथ ऐसी गुगली हुई जिसके कारण बांग्लादेश बैटर रन आउट होने से बच गई. जिसका वीडियो आईसीसी (ICC) ने भी मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. 

PAK vs AUS: पाकिस्तान दौरे पर उस्मान ख्वाजा हुए खफा, पाकिस्तानी फैंस के लिए कह दी यह बड़ी बात, देखें Video

यह दिलचस्प घटना बांग्लादेश की पारी के 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी जब कीवी गेंदबाज फ्रांसिस मैके की गेंद पर बांग्लादेश बैटर लता मंडल ने थर्डमैन की ओर शॉट खेला जिसपर बल्लेबाजों ने 3 रन ले लिए, लेकिन इसी दौरान विकेटकीपर मार्टिन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वो याद नहीं रखना चाहेंगी.

PAK vs AUS: अफरीदी ने नहीं पूरा होने दिया लाबुशेन का शतक, आउट करने के बाद ऐसे मनाया जश्न, देखें Video

दरअसल जैसे ही थर्ड मैन से फील्डर ने थ्रो फेंका गेंद विकेटकीपर के ग्लब्स में जाकर चिपक गई, जिससे मार्टिन ने गेंद को पकड़कर जल्दी से विकेट पर मारने की कोशिश की लेकिन ग्लब्स में गेंद चिपक जाने के कारण स्टंप पर गेंद नहीं लग सकी और बांग्लादेशी बैटर रन आउट होने से बच गईं. इसके बाद विकेटकीपर मार्टिन ने अपने ग्लब्स को खोले और गेंद को दूसरे हाथ से धक्का देखकर निकालने की कोशिश की, जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा अपनी हंसी नहीं रोक पाया. आईसीसी ने इस मजेदार घटना के वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'मैं अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने की कोशिश कुछ ऐसे कर रहा हूं.' वीडियो पर फैन्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट से जीतने में सफल रहीं, दरअसल यह मैच बारिश के कारण 27 ओवर का हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाए जिसके बाद कीवी टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सूजी बेट्स प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजी गईं. बेट्स ने 68 गेंद पर 79 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाने में सफल रहीं.  
फ्रेंचाइजियों ने नीलामी में बोली नहीं लगाई, अब ऑलराउंडर ने रणजी ट्रॉफी से दिया करारा जवाब

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Mukesh Sahni नाराज, नए विवाद का आगाज! | Bihar Chunav | VIP | Top News