द्रविड़ ने Video में विराट के लिए कही मन की बात, देखिए कोहली से पहले कौन से दिग्गज खेल चुके हैं 100 टेस्ट मैच

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 200 खेलें हैं इस मौके पर भारत के लिए दूसरे नबंर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी और टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने मन की बातें साझा की हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल भारत के लिए 163 टेस्ट मैच खेल चुके हैं
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat kohli) की क्षमता पर कोई भी क्रिकेट फैंस शक नहीं कर सकता. अपने करियर में शुक्रवार को मोहाली के मैदान  पर विराट एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे, भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ जाएगा. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 200 खेलें हैं इस मौके पर भारत के लिए दूसरे नबंर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी और टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने मन की बातें साझा की हैं. 

यह पढ़ें- India vs Sri Lanka, 1st Test: कब और कहां देखें मैच का Live टेलीकास्ट और Live स्ट्रीमिंग

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा 
भारत के लिए 163 टेस्ट मैच और कुल 164 टेस्ट मैच खेल चुके राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह मौका सचमुच विराट कोहली के लिए गर्व करने वाला है. उन्होंने कहा विराट से सभी को बहुत अधिक अपेक्षा रहती है.  वे बहुत दबाव के झेलने में सक्षम हैं. विराट ने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. आगे उन्होंने कहा भारतीय क्रिकेट के लिए यह सचमुच यह एक खुशी का पल है कि हमारा एक खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेलने जा रहा है. 

Advertisement

यह पढ़ें- प्रमोशन-डिमोशन तो छोड़ो, इन 2 गेंदबाजों को BCCI ने किसी लायक नहीं समझा, दोनों के हाथ से गए 1-1 करोड़ रूपये

Advertisement

कौन-कौन खेल चुके हैं 100 टेस्ट मैच
विराट से पहले अगर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर(200) , राहुल द्रविड़(164) , वीवीएस लक्ष्मण(134), अनिल कुंबले(132), कपिल देव(131),  सुनील गावस्कर(125), दिलीप वेंगसरकर(116), सौरव गांगुली(113), इशांत शर्मा(105), हरभजन सिंह(103), वीरेंद्र सहवाग(104).     

Advertisement

दर्शकों को मिल गई अनुमति
भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा. यह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का 100वां टेस्ट मैच होगा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने मंगलवार को बयान में कहा कि क्रिकेट प्रशंसक कोहली को 100वां टेस्ट मैच खेलने के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकते हैं. पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) ने पुष्टि की कि उन्हें इस टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति मिल गयी है.

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड


 

Featured Video Of The Day
Amit Gupta Qatar News: बिना आरोप क़तर जेल में भारतीय, क्यों हुई जेल | 5 Ki Baat | NDTV India