MS Dhoni on IPL: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) के खिलाफ मैच से पहले सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने एक बड़ा बयान दे दिया है. धोनी ने आईपीएल फ्यूचर (Dhoni on IPL Future) को लेकर रिएक्ट किया है. जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए धोनी ने उस सवाल का जवाब दिया है जिसकी चर्चा फैन्स भी कर रहे हैं. दऱअसल, धोनी ने बता दिया है कि वो आईपीएल में सीएसके की ओर से कब तक खेलते रहेंगे. माही ने अपने आईपीएल फ्यूचर को लेकर कहा, मैं जब तक चाहूं CSK के लिए खेल सकता हूं यह मेरी फ्रैंचाइज़ी है..अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हूं, तो वे मुझे घसीट कर ले जाएंगे". धोनी इतना कहकर मुस्कुराने लग जाते हैं.
धोनी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि धोनी ने यह मजाक में कहा है लेकिन फैन्स यह सुनकर काफी खुश हो रहे हैं. बता दें कि 18वें सीजन में भी धोनी एक बार फिर अपना जलवा दिखाने वाले हैं. सीएसके और मुंबई के बीच मैच 23 मार्च को होना है.
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ
धोनी इतिहास रचने के करीब
धोनी के पास आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में यदि धोनी 19 रन बना पाने में सफल रहे तो वो आईपीएल इतिहास में सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसा कर धोनी सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. रैना ने सीएसके के लिए आईपीएल में 4687 रन बनाए हैं. वहीं, धोनी ने सीएसके के लिए आईपीएल में 4669 रन बनाए हैं,
IPL में CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most run for CSK in IPL)
सुरेश रैना- 4687 रन
महेंद्र सिंह धोनी- 4669 रन
फॉफ डु प्लेसिस- 2721 रन
रुतुराज गायकवाड़- 2380 रन
अंबाती रायडू- 1932 रन