Sri Lanka Coach Chris Silverwood Resigns: श्रीलंका क्रिकेट टीम से एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. सलाहकार पद से महेला जयवर्धने के इस्तीफा देने के बाद टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी टीम का साथ छोड़ दिया है. 49 वर्षीय दिग्गज ने अपने परिवार का हवाला देते हुए हेड कोच के पद से रिजाइन दिया है.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने रिजाइन देते हुए अपनी भावना भी जाहिर की है. श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से एक पोस्ट में बताया गया है, ''क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेड पोस्ट से रिजाइन कर दिया है. उन्होंने अपनी कुछ निजी कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है. उनका मानना है कि कोच के पद पर रहते हुए वह उन्हें अपने परिवारजनों से दूर रहना पड़ता है.''
यह भी पढ़ें- ''अगली बार हम'', राशिद खान के पोस्ट ने फैंस के बीच मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट में कर दिया बड़ा ऐलान
पोस्ट में आगे बताया गया है कि सिल्वरवुड ने अपने परिवार से बातचीत के बाद यह बड़ा फैसला लिया है. उनका कहना है, ''मैंने अपनी फॅमिली से इस बारे में काफी देर तक बातचीत की है. उसके बाद मुझे यह बताना पड़ रहा है कि अब मेरे घर (इंग्लैंड) लौटने और और अपने परिवार के साथ समय बिताने का वक्त आ गया है.''
सिल्वरवुड की देख रेख में श्रीलंका नहीं कर पाई बेहतरीन प्रदर्शन
क्रिस सिल्वरवुड की देख रेख में श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल 2024 में काफी खराब रहा. टीम लीग चरण के पहले ही राउंड से बाहर हो गई. वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में टीम ने ग्रुप स्टेज में कुल 4 मैच खेले थे. इस बीच उन्हें 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि महज 1 मैच में जीत नसीब हुई थी. इसके अलावा 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.