IND vs ENG, 5th Test: पंत की जगह 5वें क्रम पर किसे करना चाहिए बल्लेबाजी? चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब

Cheteshwar Pujara, India vs England: ओवल टेस्ट के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सुझाव दिया है. उनका कहना है कि आखिरी मुकाबले में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए वाशिंगटन सुंदर को उतारना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Cheteshwar Pujara
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल मैदान में खेला जाएगा.
  • पुजारा ने वाशिंगटन सुंदर को पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए वैकल्पिक रणनीति के रूप में सुझाया है.
  • मध्यक्रम में बाएं और दाएं हाथ के संतुलन के लिए सुंदर को ऊपर भेजना टीम के लिए लाभकारी होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Cheteshwar Pujara, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (31 जुलाई 2025) से ओवल में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि आखिरी मुकाबले में नंबर तीन पर साई सुदर्शन को उतरना चाहिए, जबकि चोटिल विकेट कीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए.

यही नहीं उन्होंने आखिरी टेस्ट के लिए एक वैकल्पिक रणनीति भी सुझाई है. उन्होंने सुझाव देते हुए बताया है कि वाशिंगटन सुंदर को भी पांचवें स्थान पर आजमाया जा सकता है. उनके बाद छठवें स्थान पर रवींद्र जडेजा और सातवें क्रम पर ध्रुव जुरेल को उतारा जा सकता है.

पुजारा ने बताया, 'वास्तव में मैं वाशिंगटन सुंदर को नंबर पांच पर रखना चाहूंगा और ध्रुव जुरेल को नंबर सात पर, जबकि रवींद्र जडेजा नंबर छह पर. उन्हें अपनी स्थिति नहीं बदलनी चाहिए. मगर वाशिंगटन नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और बाएं हाथ के होने के नाते यह अच्छा तालमेल होगा. इससे पहले ऋषभ पंत नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें इस स्थान पर काफी सफलता मिली. वह भी बाएं हाथ के ही बल्लेबाज थे.'

जडेजा की भूमिका में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए

पुजारा ने जडेजा के बल्लेबाजी क्रम में कोई छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है. उनका मानना है कि मध्यक्रम में स्थिरता को बनाए रखने के लिए 36 वर्षीय ऑलराउंडर का छठवें पायदान पर होना बेहद जरुरी है. सुंदर को ऊपर भेजने का उनका सुझाव मध्यक्रम में बाएं-दाएं हाथ के संतुलन को बनाए रखने के लिए है. जिससे टीम को पंत जैसा ही प्रभाव पांचवें क्रम पर भी देखने को मिले.

यह भी पढ़ें- बेबस लाला! मैदान छोड़कर जा रही थी भारतीय टीम, छत से बस देखते रह गए शाहिद अफरीदी

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SYSTEM इतनी 'परीक्षा' क्यों लेता है? | SSC Student Protest | Kachehri
Topics mentioned in this article