IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा ने इंदौर की पिच और इस स्कोर के बावजूद भारत की जीत पर सुनाया 'फैसला'

IND vs AUS Test: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा, "बल्लेबाजी के लिए यह मुश्किल पिच है. यह आसान नहीं है, आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है. सुनिश्चित करें कि अगर शार्ट गेंद है तो बैकफुट पर खेलें."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Cheteshwar Pujara

India vs Australia 3rd Test: तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने होलकर स्टेडियम की पिच को 'बल्लेबाजी के लिए कठिन' करार देने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई. पुजारा ने एक बार फिर गजब का जज्बा दिखाते हुए 142 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. लेकिन नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने उनकी पारी का अंत किया.

उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी के लिए यह मुश्किल पिच है. यह आसान नहीं है, आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है. सुनिश्चित करें कि अगर शार्ट गेंद है तो बैकफुट पर खेलें."

भारत की दूसरी पारी में से करीब आधे रन पुजारा ने बनाए जिससे टीम की 75 रन की बढ़त सुनिश्चित हुई.

लियोन के 64 रन पर आठ विकेट से भारतीय टीम (Team India) दूसरी पारी में 163 रन पर सिमट गई.

पुजारा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, "हो सकता है कि 75 रन ज्यादा नहीं हों, लेकिन मौका है."

इस ट्रैक पर रणनीति के बारे में पूछे जाने पर पुजारा ने कहा, "आपको इस पिच पर आक्रमण करने के अलावा रक्षात्मक होकर खेलना होगा, दोनों का मिश्रण अपनाना होगा."

Irani Trophy: नवदीप सैनी की तेजी ने मध्य प्रदेश के पसीने छुड़ाए, शेष भारत ने बनाए 484 रन

IND vs AUS Test: क्या टीम इंडिया अब भी ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है? उमेश यादव ने दिया सीधा जवाब

India vs Australia, 3rd Test: भारत की दूसरी पारी के साथ दूसरे दिन का अंत, ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य

ICC Test Bowling Rankings: Anderson को पछाड़ कर Ashwin बने दुनिया के Number One गेंदबाज

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mohd Yunus On India Chicken Neck: यूनुस की चाल, चीन की शह, भारत के लिए कितना खतरनाक?