अगले दो महीने तक आपको पूरे देश का माहौल क्रिकेट के इर्द गिर्द घूमता हुआ नजर आने वाला है क्योंकि क्रिकेके के सबसे बड़े मेले आईपीएल (IPL 2022) की 26 मार्च से शुरुआत होने जा रही है. करीब 65 दिन तक 74 मुकाबले खेले जाने हैं और हर किसी की अपनी-अपनी पसंदीदा टीम है. सभी टीमों को एक दूसरी टीमों के साथ 14-14 मुकाबले खेलने को मिलेंगे.
यह पढ़ें- विराट कोहली के इस फैसले से खुश नहीं है रवि शास्त्री, बोले मुझे अच्छा लगता अगर..
इस लीग का अगर सबसे ज्यादा इंतजार अगर किसी टीम के फैंस को होता है तो वो है आरसीबी (RCB) के फैंस क्योंकि पहले सीजन से ही यह टीम सितारों से भरी रही है और कई सीजन में शानदार खेल भी दिखाया है लेकिन कभी भी आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. इस बार आरसीबी (RCB) की टीम पूरी तरह से बदल चुकी है. विराट कोहली ने अब इस टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह साउथ अफ्रीका के फॉफ डु प्लेसी को आरसीबी का नया कप्तान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- ये हैं IPL में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, लिस्ट में टॉप पर है यह भारतीय दिग्गज
आपको बता दें इस बार आईपीएल (IPL) के लीग मैचों के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं इन ग्रुप्स में पांच पांच टीमों को रखा गया है. आरसीबी को ग्रुप बी में रखा गया है. इस ग्रुप में आरसीबी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, सनरराइजर्स हैदाराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस् को रखा गया है. अब आरसीबी को अपने ग्रुप की सभी टीमों के साथ दो दो मैच औऱ ग्रुप A की टीमों के साथ एक-एक मुकाबले खेलने हैं. ग्रुप A की राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ उनको दो मुकाबले खेलने हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, फाफ डुप्लेसिस, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड , जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, लवनिथ सिसोदिया, डेविड विली.
RCB का इस बार 2022 का पूरा कार्यक्रम
- 27 मार्च, 7.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 30 मार्च, 7.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 5 अप्रैल, 7.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स, वानखेडे स्टेडियम
- 9 अप्रैल, 7.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस, एमसीए स्टेडियम पुणे
- 12 अप्रैल, 7.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 16 अप्रैल, 7.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स, वानखेडे स्टेडियम
- 19 अप्रैल, 7.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs लखनऊ सुपर जायंट्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 23 अप्रैल, 7.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद, ब्रेबॉर्न स्टेडियम
- 26 अप्रैल, 7.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स, एमसीए स्टेडियम, पुणे
- 30 अप्रैल, 3.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटंस, ब्रेबॉर्न स्टेडियम
- 4 मई, 7.30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स, एमसीए स्टेडियम, पुणे
- 8 मई, 3.30 PM- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेडे स्टेडियम
- 13 मई, 7.30 PM- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्स, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई
- 19 मई, 7.30 PM- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटंस, वानखेडे स्टेडियम, मुंबई
आरसीबी की टीम का अभी तक का आईपीएल में प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा है :
- 2008- 7th
- 2009- 3rd (फाइनल खेला)
- 2010- 4th
- 2011- 1st (फाइनल खेला)
- 2012- 5th
- 2013- 5th
- 2014- 7th
- 2015- 3rd
- 2016- 2nd (फाइनल खेला)
- 2017- 8th
- 2018- 6th
- 2019- 8th
- 2020- 4th
- 2021- 3rd
- 2022- अभी बाकी है
धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी