बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत की हार और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ के लिए 10 प्वाइंट में दिशा निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद सीनियर खिलाड़ी- रोहित शर्मा और विराट कोहली, भी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दिए. वहीं अब इन निर्दोशों का एक और असर देखने को मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के नए नियमों का असर हाल ही में संपन्न हुई भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज के दौरान देखने को मिला.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, बीसीसीआई के 10 प्वाइंट के नियमों के बाद के इरादों में अगर किसी को कोई संदेह था, तो बोर्ड ने खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ सदस्यों को एक आधिकारिक दस्तावेज भेजने के बाद उन्हें मिटा दिया गया. बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक दिशानिर्देश भेजा है, जिसमें उसके पुराने नियमों को चैंपियंस ट्रॉफी में पालन करना अनिवार्य बताया गया है.
रिपोर्ट की मानें तो, बीसीसीआई दिशानिर्देशों को लेकर कितना गंभीर है इसका सबसे बड़ा उदाहरण निजी स्टाफ के रहने को लेकर लगाया जा सकता है. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के निजी सहायक को उस होटल में रहने के लिए मना किया गया है, जिसमें खिलाड़ी रुके थे.
पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि "कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य का निजी सचिव, जिन्हें नियमित रूप से टीम होटल में रुकते देखा जाता था, अब एक अलग होटल में रहते हैं, भले ही वह भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबलों में इंग्लैंड की घरेलू सीरीज के दौरान हर वेन्यू पर देखे गए हो."
हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो गौतम गंभीर के अलावा भारतीय कोचिंग स्टाफ के किसी भी अन्य सदस्य के पास, निजी सहायक नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो ऑस्ट्रेलिया में हर महत्वपूर्ण टीम मीटिंग में गौतम गंभीर के पीएम की मौजूदगी से बीसीसीआई के अधिकारी काफी नाराज दिखे थे.
पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर कहा था,"उनका पीए, विशेष रूप से चयनकर्ताओं के लिए तय, गाड़ी में क्यों बैठा था? वे प्राइवेट में भी कोई बात नहीं कर सकते थे, क्योंकि गाड़ी में एक तीसरा अज्ञात व्यक्ति होता था. उन्हें एडिलेड में बीसीसीआई के आतिथ्य बॉक्स में जगह क्यों दी गई?."
हालांकि, बीसीसीआई के निर्देशों के बाद चीजें तेजी से बदली और इसका असर इंग्लैंड और भारत के बीच हुई सीरीज के दौरान दिखा. रिपोर्ट के अनुसार, "गंभीर के पीए भारत के मैचों के वेन्यू स्थल पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों और आधिकारिक समारोहों से दूरी बनाए रखी और अब एक अलग होटल में रह रहे हैं, जो बीसीसीआई के आदेश का सीधा प्रभाव है."
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने बताया दुबई में बल्लेबाजी या ओस नहीं बल्कि यह फैक्टर होगा सबसे अहम
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: "जब बड़े मैच खेले जाएंगे तो..." रोहित-कोहली की फॉर्म को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने दिया बड़ा बयान