Champions Trophy 2025: "तो ऐसे में वहां जाकर खेलने को कोई मतलब नहीं बनता", चैंपियंस ट्रॉफी पर बोले आफरीदी

Champions Trophy 2025: पिछले कुछ महीनों से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर गतिरोध चला रहा है. और अब आफरीदी भी इस मामले में कूद पड़े हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी
नई दिल्ली:

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने सुझाव दिया है कि अगर भारतीय टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आती है, तो PCB को भारत में होने वाले टूर्नामेंट में टीम को नहीं भेजना चाहिए. कुछ दिन पहले ही BCCI ने पीसीबी को साफ-साफ बता दिया था टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते किसी भी कीमत पर पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी. इसके बाद हाल ही में आईसीसी ने पाकिस्तान बोर्ड के सामने हाइब्रिड मॉडल का विकल्प दिया. और इस मॉडल पर अंतिम फैसला आना बाकी हैं.

यह भी पढ़ें:

Shoaib Akhtar: "कोहली पाकिस्तान में खेलने के लिए मरे जा रहे  ..." शोएब अख्तर के बयान ने चौंकाया, फैन्स के बीच मची हलचल

जारी गतिरोध के बीच आफरीदी ने कहा है,"अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं आ सकती, तो ऐसे में पीसीबी को भारत की जमीं पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को नहीं भेजना चाहिए." पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, " पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत होना चाहिए और बोर्ड को मजबूत फैसले लेने चाहिए."  वैसे आफरीदी ने इस मामले पर आईसीसी की आलोचना करते हुए कहा था कि पैटर्न बॉडी को खेल और पैसे में से किसी एक को चुनना चाहिए. आफरीदी ने कहा था, "आईसीसी को अब फैसला लेना है कि क्या उसकी जिम्मेदारी हर दश को क्रिकेट खिलाना सुनिश्चित करना है या वह केवल पैसा बनाना चाहती है." 

Advertisement

साथ ही, आफरीदी ने अपने दामाद और पेसर शाहीन आफरीदी के बारे में कहा कि कैसे शाहीन को कप्तानी से हटाने जाने के फैसले ने इस गेंदबाज पर विपरीत असर डाला. पूर्व ऑलाउंडर ने कहा, "जब शाहीन को टी20 का कप्तान बनाया गया था, तो मैं इसके खिलाफ था. तब मैंने कहा था कि बोर्ड को रिजवान को  कप्तान बनाना चाहिए था क्योंकि वह सर्वश्रेष्ठ पसंद था. लेकिन जब एक बार शाहीन को कप्तान बना दिया गया, तो सिर्फ एक सीरीज के बाद ही उन्हें कप्तानी से हटाना भी गलता था" 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Veer Bal Diwas: Guru Gobind Singh के रसोइये ने लालच में की मुखबिरी और साहबजादे हो गए शहीद ।Aurangzeb