Champions Trophy 2025 prize money: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल में रविवार को दुबई के दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की खिताबी टक्कर होने जा रही है. करोड़ों भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के फैंस इस मेगा मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, फैंस इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि विजेता टीम और हारने वाली टीम को इनाम के रूप में कितनी रकम मिलेगी. वैसे बता दें कि चैंपियन टीम पर ही नहीं, बल्कि हारने वाली टीम पर भी झमाझम पैसा बरसने जा रहा है. ICC ने कुछ महीने पहले टूर्नामेंट के लिए इनामी राशि के रूप में 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60.06 करोड़ रुपये) का ऐलान किया था. इसके तहत टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हर टीम को करीब 1,25000 डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह वैसा सिर्फ भागीदारी के लिए मिलेगा, तो वहीं ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने के लिए 34,000 डॉलर (करीब 2.95 करोड़ रुपये) अलग से मिलेंगे. (India vs New Zealand Final LIVE)
यह भी पढ़ें:
जीतने पर विजेता को मिलेगा पैसा छप्पर फाड़ के
टीम रोहित अगर अगर चैंपियन बनती है, तो उसे 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 19.49 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये) मिलेंगे. मतलब भारत को जीतने पर ग्रुप स्टेज के मैचों की रकम को मिलाकर 21.4 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर भारत अगर हार जाता है, तो उसे करीब 1.34 मिलियन डॉलर (करीब 11.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे. जाहिर है कि जब इनामी रकम इतनी मोटी है, तो मुकाबला बहुत ही घमासान होने जा रहा है. देखते हैं कि किसके हिस्से में करीब 20 करोड़ रुपये आते हैं और किसके हिस्से में इससे आधी रकम.
सेमीफाइनल की टीमों को मिलेंगे इतने पैसे
वहीं,मेगा इवेंट के अंतिम चार मुकाबले में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को इनाम के रूप में 5,60,000 डॉलर (करीब 4 करोड़, 88 लाख, 26400 रुपये) मिलेंगे, तो पांचवें और छठे नंबर पर रहने वाली टीम को 3,50,000 डॉलर (करीब 3 करोड, 5 लाख, 16500 रुपये) मिलेंगे.सातवें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीम भी खाली हाथ टूर्नामेंट से नहीं लौटेगी. इन दोनों को बतौर इनाम 1,40,000 डॉलर (करीब 1 करोड़, 22 लाख और 6600 रुपये) इनाम में मिलेंगे. यह रकम ग्रुप स्टेज में जीती गई राशि से अलग है.
गिल ने साफ कर दी रोहित के संन्यास पर स्थिति
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मेगा फाइनल से पहले पूर्व संध्यान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए उप-कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल के बाद रोहित के संन्यास की खबरों पर कहा, ड्रेसिंग रूम में रोहित और विराट को लेकर इस तरह की खबरों पर कोई चर्चा नहीं है और पूरी टीम का ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर लगा हुआ है. गिल के बयान से निश्चित रूप से उन लोगों को जवाब मिल गया होगा, जो पिछले दिनों से ऐसी चर्चा कर रहे हैं या लिख रहे हैं कि चैंपिंयस ट्रॉफी के फाइनल के बाद रोहित व्हाइट-बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.