Champions Trophy 2025: टीम इंडिया बनी चैंपियन तो पैसा बरसेगा छप्पर फाड़ के, उपविजेता बनने पर मिलेगी इतनी रकम

India vs New Zeland Final: अगर भारत टूर्नामेंट नहीं जीत पाता है, तो भी खिलाड़ियों को मोटी रकम इनाम के रूप में मिलेगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025: भारत जीते, या हारे, पैसा टीम पर छप्पर फाड़ कर बरसने जा रहा है
नई दिल्ली:

Champions Trophy 2025 prize money: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल में रविवार को दुबई के दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की खिताबी टक्कर होने जा रही है. करोड़ों भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के फैंस इस मेगा मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, फैंस इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि विजेता टीम और हारने वाली टीम को इनाम के रूप में कितनी रकम मिलेगी. वैसे बता दें कि चैंपियन टीम पर ही नहीं, बल्कि हारने वाली टीम पर भी झमाझम पैसा बरसने जा रहा है. ICC ने कुछ महीने पहले टूर्नामेंट के लिए इनामी राशि के रूप में 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60.06 करोड़ रुपये) का ऐलान किया था. इसके तहत टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हर टीम को करीब 1,25000 डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह वैसा सिर्फ भागीदारी के लिए मिलेगा, तो वहीं ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने के लिए 34,000 डॉलर (करीब 2.95 करोड़ रुपये) अलग से मिलेंगे. (India vs New Zealand Final LIVE)

यह भी पढ़ें:

Ind vs Nz final: 'जडेजा और विलियमसन की टक्कर तय करेगी फाइनल का फैसला', अश्विन की भविष्यवाणी, गिनवा दीं कई वजह

Ind vs Nz Final: लो जी, इस पिच पर खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड फाइनल, यह तो वही पिच है, अब खड़ा हुआ बड़ा सवाल

Advertisement

जीतने पर विजेता को मिलेगा पैसा छप्पर फाड़ के

टीम रोहित अगर अगर चैंपियन बनती है, तो उसे 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 19.49 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये) मिलेंगे. मतलब भारत को जीतने पर ग्रुप स्टेज के मैचों की रकम को मिलाकर 21.4 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर भारत अगर हार जाता है, तो उसे करीब 1.34 मिलियन डॉलर (करीब 11.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे. जाहिर है कि जब इनामी रकम इतनी मोटी है, तो मुकाबला बहुत ही घमासान होने जा रहा है. देखते हैं कि किसके हिस्से में करीब 20 करोड़ रुपये आते हैं और किसके हिस्से में इससे आधी रकम.

Advertisement

सेमीफाइनल की टीमों को मिलेंगे इतने पैसे

वहीं,मेगा इवेंट के अंतिम चार मुकाबले में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को इनाम के रूप में 5,60,000 डॉलर (करीब 4 करोड़, 88 लाख, 26400 रुपये) मिलेंगे, तो पांचवें और छठे नंबर पर रहने वाली टीम को 3,50,000 डॉलर (करीब 3 करोड, 5 लाख, 16500 रुपये) मिलेंगे.सातवें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीम भी खाली हाथ टूर्नामेंट से नहीं लौटेगी. इन दोनों को बतौर इनाम 1,40,000 डॉलर (करीब 1 करोड़, 22 लाख और 6600 रुपये) इनाम में मिलेंगे. यह रकम ग्रुप स्टेज में जीती गई राशि से अलग है. 

Advertisement

गिल ने साफ कर दी रोहित के संन्यास पर स्थिति

वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मेगा फाइनल से पहले पूर्व संध्यान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए उप-कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल के बाद रोहित के संन्यास की खबरों पर कहा, ड्रेसिंग रूम में  रोहित और विराट को लेकर इस तरह की खबरों पर कोई चर्चा नहीं है और पूरी टीम का ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर लगा हुआ है. गिल के बयान से निश्चित रूप से उन लोगों को जवाब मिल गया होगा, जो पिछले दिनों से ऐसी चर्चा कर रहे हैं या लिख रहे हैं कि चैंपिंयस ट्रॉफी के फाइनल के बाद रोहित व्हाइट-बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.

Advertisement