Champions Trophy 2025: मोहम्मद आमिर की भविष्यवाणी, भारत-पाक मैच में इस टीम को बताया विजेता

Mohammad Amir Prediction in IND vs PAK Match: मोहम्मद आमिर ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का विजेता कौन होगा. इसको लेकर अपनी राय दी है. आमिर का सीधे तौर पर मानना है कि जो भी टीम

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Amir Prediction on IND vs PAK Match in Champions Trophy

Who will win IND vs PAK match in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला होने वाला है. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हराकर खिताब जीता था. अब भारतीय टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैन्स के बीच अभी से दिलचस्पी बनी हुई है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बात की  है. 

 मोहम्मद आमिर ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का विजेता कौन होगा. इसको लेकर अपनी राय दी है. आमिर का सीधे तौर पर मानना है कि जो भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. वह टीम जीत की दावेदार होगी.  zee switch youtube चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लेकर बात की और कहा, "मुझे लगता है कि हाल के समय में पाकिस्तान का परफॉर्मेंस व्हाइट बॉल में अच्छा रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में जीते और साउथ अफ्रीका में जीते..लेकिन जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो आप मैच को लेकर पहले से कुछ प्रेडिक्ट नहीं कर सकते हैं."

आमिर ने आगे कहा, "मैच के दिन जो भी टीम दबाव को अच्छे से हैंडल करेगी, उस टीम के जीतने के आसार ज्यादा होंगे. अगर आप देंखें तो दोनों टीमों की गेंदबाजी अच्छी है. बैटिंग में कहूंगा कि भारत, पाकिस्तान से आगे है. लेकिन हाल के समय के परफॉर्मेंस को देंखे तो यह एक मजेदार मैच होने वाला है और मैं मानता हूं कि दोनों टीम इस में जीत की दावेदार है. "

जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय

दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में चोटिल बुमराह चोटिल हो गए थे. अब खबर है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अगर ऐसा हुआ तो बुमराह 23 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से भी बाहर रह सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टल गया है और उम्मीद की जा रही है कि 18 फरवरी तक चयनकर्ता टीम का ऐलान कर देंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Gandhinagar Seat पर कौन मारेगा बाजी? | NDTV India
Topics mentioned in this article