Who will win IND vs PAK match in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला होने वाला है. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हराकर खिताब जीता था. अब भारतीय टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैन्स के बीच अभी से दिलचस्पी बनी हुई है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बात की है.
आमिर ने आगे कहा, "मैच के दिन जो भी टीम दबाव को अच्छे से हैंडल करेगी, उस टीम के जीतने के आसार ज्यादा होंगे. अगर आप देंखें तो दोनों टीमों की गेंदबाजी अच्छी है. बैटिंग में कहूंगा कि भारत, पाकिस्तान से आगे है. लेकिन हाल के समय के परफॉर्मेंस को देंखे तो यह एक मजेदार मैच होने वाला है और मैं मानता हूं कि दोनों टीम इस में जीत की दावेदार है. "
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय
दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में चोटिल बुमराह चोटिल हो गए थे. अब खबर है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अगर ऐसा हुआ तो बुमराह 23 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से भी बाहर रह सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टल गया है और उम्मीद की जा रही है कि 18 फरवरी तक चयनकर्ता टीम का ऐलान कर देंगे.