Champions Trophy 2025: "यह संभावना नहीं है कि टीम..." विदेश मंत्रालय का चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान को दो-टूक जवाब

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. भारत ने सु्रक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का फैसला लिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025, India vs Pakistan: विदेश मंत्रालय का चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान को दो-टूक जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. भारत ने सु्रक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का फैसला लिया है और शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर को लेकर कहा है कि टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना "संभावना नहीं" है.

बता दें, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते, भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. भारत ने आखिरी बार एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों ने आखिरी बार 2012-13 में भारत में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. उसके बाद, भारत और पाकिस्तान मुख्य रूप से ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान में "सुरक्षा चिंताओं" के कारण, यह संभावना नहीं है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट को खेलने के लिए सीमा पार जाएगी. रणधीर जायसवाल ने कहा, "बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए यह संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी."

Advertisement

पाकिस्तान की यात्रा न करने के अपने रुख पर भारत दृढ़ता से कायम है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि बोर्ड भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करेगा. जहां भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट के लिए यात्रा न करने के बारे में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, वहीं पाकिस्तान भी अपने रुख पर अड़ा हुआ है.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट की मेजबानी करने के विचार को खारिज कर दिया है. हाल ही में, उन्होंने वादा किया कि बोर्ड, पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा करने की कोशिश कर रहा है. भारत के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर इससे पहले पीसीबी की तरफ से कहा गया था कि भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आती है तो वह भी आने वाले समय में भारत की यात्रा नहीं करेगा.

Advertisement

इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थी कि अगर भारतीय टीम, पाकिस्तान की यात्रा के लिए राजी नहीं होती है, और पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में भारत चैंपियंस ट्रॉफी से हट सकता है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल अपनाने को लेकर कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो वह टूर्नामेंट से हट जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे गतिरोध के चलते अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल भी सामने नहीं आया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "हम नहीं चाहते कि वह सीरीज में..." विराट कोहली की सेंचुरी के बाद एलन बॉर्डर ने दिया चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: SMAT: दिल्ली के कप्तान का चौंकाने वाला फैसला, टीम ने टी20 क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack से ठीक पहले का एक वीडियो आया सामने, देखकर हो जाएंगे हैरान
Topics mentioned in this article