चैंपियन कप्तान Hardik Pandya की हो रही है जमकर तारीफ, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही ये बात

हार्दिक ने आईपीएल 2022 में 487 रन बनाने के अलावा आठ विकेट भी चटकाए. फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत टाइटंस ने रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 रन के स्कोर पर रोक दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
माइकल वॉन ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने डेब्यू कर रहे गुजरात टाइटंस को अपनी अगुआई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) खिताब जीतने के बाद भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के नाम की वकालत की है. हार्दिक ने पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाने के अलावा 34 रन की उम्दा पारी खेली जिससे टाइटंस (Gujarat Titans) ने सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2022 का खिताब जीता. 

यह भी पढ़ें: 2022 के बटलर ने 2016 के कोहली की दिलाई याद, दोनों के बीच की अनोखी समानताएं जानकर हो जाएंगे हैरान

वॉन ने ट्वीट किया, "नई फ्रेंचाइजी की शानदार उपलब्धि... अगर भारत को अगले कुछ सालों में नए कप्तान की जरूरत है तो मैं हार्दिक पांड्या के अलावा किसी के नाम पर गौर नहीं करूंगा. शानदार काम किया गुजरात. आईपीएल 2022 चैंपियन."

Advertisement

हार्दिक के नेतृत्व कौशल की सराहना कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने भी की है जिनमें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और टाइटंस टीम के मार्गदर्शक गैरी कर्स्टन भी शामिल हैं.

बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का कद बढ़ चुका है क्या पूछे जाने पर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "जी बिल्कुल. सिर्फ मेरा अनुमान नहीं है. ये उनके खेल का एक पहलू है जिसके बारे में किसी को ज्यादा कुछ पता नहीं थी."

उन्होंने आगे कहा, "हम सब जानते थे कि वो बल्ले से क्या कर सकते हैं, गेंद के साथ क्या कर सकते हैं. लेकिन सीजन की शुरुआत में उनके पूरे चार ओवर डालने पर सवालिया निशान लगा हुआ था. उन्होंने वो कर दिखाया है. ऑलराउंडर के तौर पर वो काम हो चुका है और अब सब खुश हैं."

कप्तान के तौर पर हार्दिक के प्रदर्शन पर गावस्कर ने कहा, "जिस तरह से उसने टीम को लीड किया है, जिस तरीके से उसने टीम को साथ लाया, जिस तरह से उसने टीम को साथ मिलाया इससे ये साफ है कि उसमें नेतृत्व करने के के गुण हैं." 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नई IPL Champion गुजरात टाइटंस पर हुई पैसों की बारिश, जोस बटलर भी हुए मालामाल, इस साल के कैश प्राइस की पूरी लिस्ट

हार्दिक ने आईपीएल 2022 में 487 रन बनाने के अलावा आठ विकेट भी चटकाए. फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत टाइटंस ने रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 रन के स्कोर पर रोक दिया. हार्दिक ने 34 रन की अहम पारी भी खेली जिसके बाद शुभमन गिल (नाबाद 45 रन) और डेविड मिलर (नाबाद 32 रन) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. टाइटंस ने 18.1 ओवर में जीत दर्ज की. 

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Metro के बाहर मास्क बांट रहे हैं BJP नेता | Shorts