टीम इंडिया की जीत पर हर जगह से मिल रही है बधाई, लेकिन जाफर का तरीका अनोखा, आप भी देखें

सेंचुरियन में मिली टीम इंडिया की कामयाबी पर वसीम जाफर ने भारतीय टीम को अनोखे अंदाज में बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर
नई दिल्ली:

भारत (India) बनाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन (Centurion) स्थित सुपरस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम (SuperSport Park Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम अफ्रीका को 113 रनों से करारी शिकस्त दी. 

सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को मिली विजयश्री के बाद विराट सेना को चारो तरफ से जमकर बधाई मिल रही है. इसी कड़ी में देश के 43 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में क्रिकेट विशेषज्ञ वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी पोस्ट करते हुए भारतीय टीम को जीत की बधाई है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर ने एक अनोखे अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है. 

शमी का टेस्ट क्रिकेट में जलवा, एक दो नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों को इस मामले में दी मात

जाफर ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की मशहुर फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में लिखा हुआ है, 'अभी सब जेंटलमैन लोग इधर आओ रे बाबा.'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस मीम्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'द्रविड़ के नेतृत्व में पहली विदेशी टेस्ट जीत का जश्न मनाने का समय.' जाफर के इस पोस्ट को क्रिकेट प्रेमी भी पसंद कर रहे हैं और अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह

. ​

Featured Video Of The Day
Poonch Accident: पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत