होली है...! WPL में होली का जश्न, विदेशी खिलाड़ियों का ग्रैंड सेलिब्रेशन, देखें Photos

होली (Holi) रंग का त्योहार है. होली के अवसर पर महिला क्रिकेटरों ने रंगों की होली खेली है. दरअसल, वर्तमान में महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) खेला जा रहा है जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऐसे में महिला क्रिकेटरों ने रंगो का त्योहार मनाया है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Celebration of Holi in WPL:

होली (Holi) रंगों का त्योहार है. होली के अवसर पर महिला क्रिकेटरों ने रंगों की होली खेली है. दरअसल, वर्तमान में महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) खेला जा रहा है जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऐसे में महिला क्रिकेटरों ने रंगो का त्योहार मनाया है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीर वायरल हुई हैं जिसमें विदेशी महिला खिलाड़ी रंगो को त्योहार पूरे जोश के साथ मनाती हुई दिखीं हैं. वहीं, आरसीबी की स्मृति मांधना भी रंगों के त्योहार का जश्न अपने साथियों के साथ मनाती हुई नजर आई है.

आरसीबी को लगातार दोनों मैच में मिली हार 
हेली मैथ्यूज के ऑलराउंड खेल और नैट साइवर ब्रंट की आकर्षक पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 34 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी20 टूर्नामेंट में अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा. 

अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराने वाले मुंबई के सामने 156 रन का लक्ष्य था और उसने 14.2 ओवर में एक विकेट पर 159 रन बनाकर इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

Advertisement

मैथ्यूज ने 38 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए जबकि साइवर ब्रंट ने 29 गेंदों पर नाबाद 55 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल है. इन दोनों ने केवल 54 गेंदों पर 114 रन की अटूट साझेदारी की.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10
Topics mentioned in this article