विंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान होते समय के समय यह सवाल हो चला था कि क्या मैनेजमेंट लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इलेवन में मौका देगा या नहीं, लेकिन पिछले दिनों नेट और प्रैक्टिस मैच की आई तस्वीरों से साफ हो चला था कि यह लेफ्टी बल्लेबाज खेलेगा ही खेलेगा. लेकिन पहले टेस्ट (WI vs IND 1sg Test) की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इस टेस्ट शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं, बल्कि यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे, तो गिल नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे. बता दें कि अभी तक खेले 16 टेस्ट मैचों में शुभमन गिल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की है. वहीं, रोहित ने यह भी कहा कि भारत मैच में दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा.
"मैं 4-5 साल तक..." टेस्ट टीम की उपकप्तानी को लेकर Ajinkya Rahane ने दिया बड़ा बयान
VIDEO: "धोनी से मुलाकात अभी भी रोंगटे खड़े करती है", डेब्यू करने जा रहे जायसवाल ने साझा की यादें
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डोमिनिका की पिच को देखते हुए हमने पहले टेस्ट में तीन पेसर और दो स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जहां तक बल्लेबाजी क्रम का सवाल है, तो गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. वह खुद नंबर तीन पर बैटिंग करना चाहते हैं और उन्होंने इस बाबत कोच राहुल द्रविड़ से बात की. गिल ने कहा कि वह अपने पूरे करियर में नंबर तीन और चार नंबर पर बल्लेबाजी की.
रोहित ने यह भी कहा कि भारत बहुत ही लंबे समय बाद दाएं-बाएं हत्था ओपनिंग संयोजन के साथ बहुत ही खुश हैं. यह भारतीय क्रिकेट के लिए रोचक समय है. हमें वह खिलाड़ी मिल गया है और उम्मीद है कि लंबे समय के लिए देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा. भारतीय कप्तान ने कहा हम लंबे समय के लिए दाएं-बाएं हत्था ओपनिंग संयोजन को देखने के लिए बहुत ही बेताब हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* CSK 212 Million अमेरिकी डॉलर के साथ बनी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी, यहां जाने पूरी लिस्ट
* IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड