- ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के गेंदबाज एंडी कैडिक के खिलाफ बल्लेबाजी करना सबसे पसंदीदा बताया है.
- एंडी कैडिक ने अपने टेस्ट करियर में 62 मैच खेले हैं और कुल 234 विकेट लेने में सफल रहे. 2003 में कैडिक ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.
- कैडिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेले और कुल 53 विकेट लेने में सफल रहे थे. 90s के दशक में कैडिक इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाज माने जाते थे.
Brian Lara on one England bowler he loved facing: यूं तो आमतौर पर बल्लेबाज उस गेंदबाज के बारे में बात करते हैं जिसके खिलाफ बल्लबाजी करना मुश्किल होता है लेकिन लारा ने इसके उलट उस गेंदबाज के बारे में बात की जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद था. दुनिया के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अपने करियर में खेले उस गेंदबाज के बारे में बताया है जिसे खेलने उन्हें पसंद था. लारा ने कहा कि, "मुझे उसके खिलाफ बैटिंग करने में मजा आता था". लारा ने स्टिक टू क्रिकेट के पॉडकास्ट में बात करते हुए उस गेंदबाज के बारे में बात की है. लारा ने कहा, "इंग्लैंड के एंडी कैडिक (Andy Caddick) वह गेंदबाज थे जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए काफी आसान था". लारा ने कहा "मुझे उसके लिए दुःख नहीं है, वह एंडी कैडिक थे. मुझे उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद था."
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी कैडिक (Andy Caddick Career Stats) ने अपने करियर में 62 टेस्ट मैच खेले और कुल 234 विकेट लेने में सफल रहे थे. कैडिक ने 54 वनडे मैच में 69 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा टी-20 में कैडिक ने 16 मैच खेलकर कुल 15 विकेट लिए थे. साल 2004 में एंडी कैडिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. कैडिक ने 1993 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
गेंदबाज एंडी कैडिक ने अपने टेस्ट करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 मैच खेलकर कुल 53 विकेट लेने का कमाल किया था. वही्ं, करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैडिक ने 4 वनडे मैच खेलकर तीन विकेट लिए थे. (Brian Lara on Andy Caddick).
विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा
बता दें वेस्टइंडीज क्रिकेट में दो ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्हें ग्रेट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. एक विवियन रिचर्ड्स और दूसरा ब्रायन लारा, दोनों बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में सबसे बड़े बल्लेबाज के तौर पर माने जाते हैं