'मुझे उसके लिए दुख नहीं है', ब्रायन लारा ने बताया उस गेंदबाज का नाम जिसके खिलाफ बैटिंग करना पसंद था

Brian Lara react on Andy Caddick: ब्रायन लारा (Brian Lara) ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसके खिलाफ बैटिंग करना सबसे ज्यादा पसंद था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Brian Lara Big Statement on Andy Caddick
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के गेंदबाज एंडी कैडिक के खिलाफ बल्लेबाजी करना सबसे पसंदीदा बताया है.
  • एंडी कैडिक ने अपने टेस्ट करियर में 62 मैच खेले हैं और कुल 234 विकेट लेने में सफल रहे. 2003 में कैडिक ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.
  • कैडिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेले और कुल 53 विकेट लेने में सफल रहे थे. 90s के दशक में कैडिक इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाज माने जाते थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Brian Lara on one England bowler he loved facing:  यूं तो आमतौर पर बल्लेबाज उस गेंदबाज के बारे में बात करते हैं जिसके खिलाफ बल्लबाजी करना मुश्किल होता है लेकिन लारा ने इसके उलट उस गेंदबाज के बारे में बात की जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद थादुनिया के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अपने करियर में खेले उस गेंदबाज के बारे में बताया है जिसे खेलने उन्हें पसंद था. लारा ने कहा कि, "मुझे उसके खिलाफ बैटिंग करने में मजा आता था". लारा ने स्टिक टू क्रिकेट के पॉडकास्ट में बात करते हुए उस गेंदबाज के बारे में बात की है. लारा ने कहा, "इंग्लैंड के एंडी कैडिक (Andy Caddick) वह गेंदबाज थे जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए काफी आसान था". लारा ने कहा "मुझे उसके लिए दुःख नहीं है, वह एंडी कैडिक थे. मुझे उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद था."

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज  एंडी कैडिक (Andy Caddick Career Stats) ने अपने करियर में 62 टेस्ट मैच खेले और कुल 234 विकेट लेने में सफल रहे थे. कैडिक ने 54 वनडे मैच में 69 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा टी-20 में कैडिक ने 16 मैच खेलकर कुल 15 विकेट लिए थे. साल 2004 में  एंडी कैडिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.  कैडिक ने 1993 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 

गेंदबाज  एंडी कैडिक  ने अपने टेस्ट करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 मैच खेलकर कुल 53 विकेट लेने का कमाल किया था. वही्ं, करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैडिक ने 4 वनडे मैच खेलकर तीन विकेट लिए थे.  (Brian Lara on Andy Caddick).

Advertisement

विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा

बता दें वेस्टइंडीज क्रिकेट में दो ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्हें ग्रेट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. एक विवियन रिचर्ड्स और दूसरा ब्रायन लारा, दोनों बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में सबसे बड़े बल्लेबाज के तौर पर माने जाते हैं 

Advertisement

Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: Jagdeep Dhankar ने Vice President पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला
Topics mentioned in this article