'मैं अभी भी उनके...', ब्रायन लारा ने विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी को बताया सबसे महान खिलाड़ियों में से एक

Brian Lara react on Sachin Tendulkar: ब्रायन लारा ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Brian Lara react on greatest of World Cricket

Brian Lara on Sachin Tendulkar: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा (Brian Lara)जब भी कुछ कहते हैं वह फैन्स के बीच सुर्खियां बनती है. लारा दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक रहे हैं. ऐसे में लारा जब किसी खिलाड़ी के बारे में बात करते हैं तो फैन्स के कान लगाकर उस बात को सुनते हैं और पढ़ते हैं. अब लारा ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी मानते हैं. दरअसल, 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर ने अपना 52वां बर्थडे मनाया. उस मौके पर लारा ने सचिन को विश किया और जो बातें लिखी, उसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. 

लारा ने माना है कि 16 साल की उम्र में भी सचिन कमाल के थे और उस समय तक मैं अपना पहला छक्का लगाने के लिए संघर्ष कर रहा था. लारा ने अपने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की और लिखा, "सचिन बहुत अच्छे थे, 16 साल की उम्र में...मैं अभी भी अपना पहला छक्का मारने की कोशिश कर रहा था, सबसे महान खिलाड़ियों में से एक.. हैप्पी बर्थडे सचिन.'

y

बता दें कि सचिन भी लारा को अपना फेवरेट क्रिकेट मानते थे. दोनों अब दोस्त हैं, हाल ही में दोनों क्रिकेटर लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2025 में खेलते दिखे थे. बता दें कि ब्रायन लारा के नाम टेस्ट में 400 रनों की पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड है तो वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement

दोनों बल्लेबाज विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अपने करियर में ऐसे-ऐसे कारनामें किए हैं जिसे देखकर विश्व क्रिकेट हैरत में हैं. लारा ने अपने टेस्ट करियर में  131 मैच खेलकर 11953 रन बनाए  जिसमें 34 शतक और 48 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, वनडे में लारा के नाम 299 मैच में 10405 रन दर्ज है, वनडे में लारा ने 19 शतक और 63 अर्धशतक जमाए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जानिए पहलगाम हमले से जूड़े कानूनी पहलू | Rule Of Law With Sana Raees Khan
Topics mentioned in this article