Brian Bennett: जो कोई नहीं कर पाया, वो कारनामा ब्रायन बेनेट ने कर दिखाया, बदल गया जिम्बाब्वे क्रिकेट का इतिहास

Brian Bennett Created History: ब्रायन बेनेट जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Brian Bennett

Brian Bennett Created History: ब्रायन बेनेट ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि विलियम्स के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में शतक जड़ा था. मगर बीते कल (23 मई) इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में महज 97 गेंदों में शतक जड़ते हुए बेनेट ने यह उपलब्धि अब अपने नाम कर ली है. यही नहीं वह जिम्बाब्वे की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 100 से कम गेंदों का सामना करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

139 रन बनाने में कामयाब रहे बेनेट

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जहां जिम्बाब्वे के अन्य बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए. वहीं बेनेट ने पारी का आगाज करते हुए अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है. मैच के दौरान अपनी टीम के लिए उन्होंने कुल 143 गेंदों का सामना किया. इस बीच 97.20 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 26 खूबसूरत चौके निकले. 

बेनेट के उम्दा बल्लेबाजी के बावजूद 265 रनों पर सिमट गई जिम्बाब्वे

इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में मिले 565-6 (डिक्लेयर) रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की तरफ से पहली पारी में बेनेट ने दिल जीत लेने वाला परफॉर्मेंस दिया. मगर उनके अलावा अन्य बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने नहीं चल पाए. नतीजन पूरी टीम पहली पारी में 265 रनों पर ढेर हो गई.

जिम्बाब्वे के पहली पारी में सस्ते में ढेर हो जाने के बाद इंग्लिश टीम ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया. दूसरे दिन का स्टंप होने तक यहां भी जिम्बाब्वे की टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी ब्रायन बेनेट (01) और कैप्टन क्रेग एर्विन (02 ) है. स्टंप घोषित होने तक टीम का स्कोर 10 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 30 रन है. 

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: इतिहास के पन्नों में अमर हो गए विराट कोहली, टी20 में यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Advertisement
Featured Video Of The Day
The Bads Of Bollywood Web Series: दुनिया जीतने चला Shahrukh Khan का बेटा Aryan Khan | Netflix
Topics mentioned in this article