Brett Lee on Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आखिरकार आईपीएल (IPL) में डेब्यू किया. पहले 2 मैच में अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन तीसरे मैच मे अर्जुन के द्वारा फेंके गए ओवर में 31 रन पड़े थे. लेकिन इसके बाद अर्जुन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वापसी की और 2 ओवर में 9 रन देकर रिद्धिमान साहा को आउट किया. यही नहीं अर्जुन ने बैटिंग करते हुए 9 गेंद पर 13 रन भी बनाए. बता दें कि जब से अर्जुन ने आईपीएल में डेब्यू किया है, तब से उनकी गेंदबाजी की आलोचना हो रही है. दरअसल, अर्जुन की गेंदबाजी 130 से 135kmph की रफ्तार लिए रहती है. इसी को लेकर लोगों ने आलोचना करना शुरू कर दिया है. कई लोगों का मानना है कि अर्जुन के पास गति नहीं है जिसके कारण वो इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा नहीं चल सकते हैं.
IPL में अर्जुन तेंदुलकर का पहला छक्का, देखें Video
ऐसे में अब पूर्व दिग्गज ब्रेट ली (Brett Lee) ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन (Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar) का बचाव किया है. जियो टीवी के कार्यक्रम में अर्जुन को लेकर ब्रेट ली ने अपनी राय दी है. अर्जुन को लेकर ब्रेट ली ने कहा कि, ' जब हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन को आखिरी ओवर दी गई और उसने 20 रन बचाकर टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में गेंदबाजी की थी. जो उनके लिए काफी अच्छा है. वह लगातार सीख रहे हैं. हालांकि अगले मैच में उनको रन पड़ गए थे. लेकिन टी-20 क्रिकेट में ऐसा गेंदबाजों के साथ होता रहता है. मैंने हमेशा कहा है कि इस फॉर्मेट में गेंदबाजी के साथ ऐसा होना ही है. मेरे साथ भी कई बार हुआ था.'
इसके अलावा अर्जुन की गेंदबाजी स्पीड को लेकर उठ रहे सवाल पर भी ब्रेट ली ने रिएक्ट किया और कहा, 'आप देखें संदीप शर्मा 120kmph की रफ्ता से गेंदबाजी करते हैं., अर्जुन की स्पीड उनसे काफी अच्छी है. वह सीख रहा है, अभी वह 23 साल का ही है. मुझे भरोसा है कि आगे जाकर वह 140kmph की रफ्तार के साथ गेंद करेगा'.
ब्रेट ली ने अपनी बात में ये भी कहा कि, 'उनके पिता जी के साथ भी ऐसा ही हुआ था. उनकी भी खूब आलोचना हुआ करती थी. लेकिन मुझे लगता है कि अर्जुन के पास काबिलियत है, समय के साथ वह 140 kmph की रफ्तार के साथ गेंद करने में सफल रहेगा.'
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi