"वह कोहली की तरह कवर ड्राइव खेलते हैं”, ब्रेट ली ने 30 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज की तुलना विराट से करके मचाई खलबली

Brett Lee on Rajat Patidar cover drive, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रजत पाटीदार ने 32 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में पाटीदार ने 3 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajat Patidar की कवर ड्राइव की तलना विराट कोहली से

Brett Lee on  Rajat Patidar: क्रिकेट के मैदान पर कोहली जिस टाइमिंग और अंदाज के साथ कवर ड्राइव मारते हैं उसे देखना अपने-आप में दार्शनिक होता है. विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद अगर किसी बल्लेबाज के कवर ड्राइव  की चर्चा होती है तो वह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली की कवर ड्राइव की होती है. लेकिन अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने उस बल्लेबाज के नाम का ऐलान किया है जो क्रिकेट के मैदान पर कोहली की ही तरह कवर ड्राइव खेलते हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए इस बारे में बात की है. 

Brett Lee ने रजत पाटीदार को एक ऐसा बल्लेबाज करार दिया है जो कोहली की तरह कवर ड्राइव मारने की क्षमता रखता है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के बाद पाटीदार की बल्लेबाजी को लेकर ऐसा कुछ कहा है, जिसकी चर्चा अब पूरा सोशल मीडिया कर रहा है. 

दरअसल, आरसीबी की पारी के 5वें ओवर के दौरान रजत पाटीदार ने मुकेश कुमार की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव मारा, जिसके बारे में ब्रेट ली ने कहा, "अगर कोई हाइलाइट्स देख रहा होता, तो आप देखकर यह मान लेंगे कि ये शॉट विराट कोहली ने खेला है. इस सीज़न में यह उनका पांचवां अर्धशतक है; हम जानते हैं कि उसने टेस्ट खेला है, लेकिन उसे अपनी लय हासिल करने के लिए कुछ समय चाहिए होता है. लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने जो कवर ड्राइव लगाया, वो कमाल का था. ये देखकर बहुत खुशी हुई कि उन्होंने फॉर्म हासिल कर ली है. उम्मीद है कि अपने इस फॉर्म को वो आगे भी जारी रखेंगे. "

Advertisement

ये भी पढ़े-  ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  तेंदुलकर-जयसूर्या नहीं बल्कि यह बल्लेबाज था 90s में स्पिनरों के खिलाफ खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वसीम अकरम ने बताया

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रजत पाटीदार ने 32 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में पाटीदार ने 3 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है. पाटीदार की पारी के दम पर ही बेंगलुरु की टीम मैच में 187 रन बना पाने में सफल रही. आरसीबी ने दिल्ली को मैच में 47 रनों से हरा दिया था. इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान पर Rahul Gandhi का पलटवार, राहुल के बयान के क्या मायने ?