पुजारा का करियर खत्म होने के कगार पर, अब इस पूर्व दिग्गज ने भी रिप्लेसमेंट को तौर पर इस खिलाड़ी को चुना

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का फॉ़र्म लगातार खराब होता चला जा रहा है. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पुजारा से सभी को काफी उम्मीदें थी लेकिन उसपर वो खड़ा नहीं उतर सके.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पुजारा का करियर खत्म होने के कगार पर

भारत की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का फॉ़र्म लगातार खराब होता चला जा रहा है. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पुजारा से सभी को काफी उम्मीदें थी लेकिन उसपर वो खड़ा नहीं उतर सके. भले ही पुजारा क्रीज पर काफी देर कर जमे रहे लेकिन उनके बल्ले से रन काफी मुश्किल से निकलता दिखाई दिया. जिसके बाद क्रिकेट जगत में पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर बातें होने लगी, यहां तक कि डेल स्टेन ने भी पुजारा को ट्रोल किया और कहा था कि उनके पास बल्लेबाजी के समय काफी ऐसे गेंद थे जिसपर वो रन बना सकते थे. वहीं. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद अटकलों का बाजार गरमाया हुआ है कि टेस्ट टीम में पुजारा की जगह अब नहीं बनती है. फैन्स पुजारा की जगह केएल राहुल जैसे तकनीक में फिट बल्लेबाज को चाह रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने पुजारा को लेकर एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है.

वाइफ के साथ सेल्फी लेते समय स्माइल नहीं कर रहे थे रोहित शर्मा, तो बीवी ने फैन्स से मांगी मदद

दरअसल ट्विटर पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब के सत्र के दौरान एक फैन ने उनसे ट्विटर पर पूछा कि, 'क्या इंग्लैंड सीरीज के लिए केएल राहुल पुजारा के सही रिप्लेसमेंट होंगे?'. इसपर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने रिप्लाई करके अपनी ओर से परफेक्ट जवाब दिया है. 

Advertisement
Advertisement

हॉग ने अपने ट्विटर पर लिखा "अगर कोई पुजारा की जगह लेने के लिए उपयुक्त हैं तो वह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) होंगे, खासकर वो ओपनिंग से ज्यादा नंबर 3 पर ज्यादा कारगर साबित होगें. पृथ्वी शॉ में काफी टैलेंट है और उनका लंबा भविष्य है. यकीनन वह टीम के साथ इंग्लैंड नहीं गए हैं लेकिन वो वाइल्ड कार्ड चॉइव्स हो सकते हैं.'

Advertisement

दिनेश कार्तिक से कमेंट्री करने के दौरान हुई 'गलती से मिस्टेक', जमकर हो रही किरकिरी- Video 

बता दें कि शॉ को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था और ना ही वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. शॉ इस समय श्रीलंका में हैं, जहां वो वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए गए हुए हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire के बाद Indian Air Force का बड़ा बयान, कहा- Operation जारी | Breaking News