पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन(Mohammad Hasnain) के गेंदबाजी एक्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हरी झंडी दे दी है जिससे वह सभी स्तर के क्रिकेट में खेल सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि हसनैन का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है और फिर से हुई जांच में उनकी कोहनी आईसीसी (ICC) के वैध गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री के अंदर मुड़ी पायी गयी.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में हसनैन के एक्शन को संदिग्ध पाए जाने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. पीसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की थी. पीसीबी ने कहा, ‘‘इसलिये वह अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी बहाल कर सकता है जिसमें विश्व स्तर पर घरेलू क्रिकेट शामिल है.'' हसनैन के गेंदबाजी एक्शन के बारे में फरवरी में रिपोर्ट की गयी थी जब वह आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे थे जिसके बाद वह आईसीसी की निगरानी में हुए समीक्षा परीक्षण में गेंदबाजी एक्शन में विफल हो गये थे.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: क्या उमरान मलिक को मौका देंगे ऋषभ पंत ! नए कप्तान ने रखी अपनी राय
आपको बता दें कि मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान के लिए 18 टी20 और 8 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उनके नाम अभी तक 12 वनडे विकेट और 17 टी20 विकेट हैं. पाकिस्तान के इस गेंदबाज की खासियत है कि ये ना सिर्फ 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं बल्कि गेंद को स्विंग कराने में भी माहिर हैं.