IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का विजेता कौन होगा, वसीम जाफर ने अभी ही कर दी भविष्यवाणी

Wasim Jaffer on IND vs AUS Test Series, वसीम जाफर ने भारत - ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है और बताया है कि कौन सी टीम इस बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Jaffer Prediction Viral:

Border–Gavaskar Trophy Prediction: भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे (IND vs AUS) पर जाने वाली है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच खेलेगी. बता दें कि हाल के सालों में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस करने में सफलता हासिल की है और लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है. भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने में सफलता हासिल की है, अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक पूरा करना चाहेगी. वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब सेशन के दौरान जाफर ने भारत-ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की और उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम इस बार टेस्ट सीरीज जीतकर हैट्रिक पूरा करेगी. 

सवाल-जवाब के सत्र के दौरान वसीम जाफर से एक फैन ने सवाल किया और पूछा कि इस बार Border–Gavaskar Trophy 2024-25 का विजेता कौन होगा ? इस सवाल का जाफर ने जवाब दिया और लिखा कि, "अगर बुमराह, शमी और सिराज फिट रहते हैं और सीरीज के ज़्यादातर मैच खेल पाते हैं, तो भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में हैट्रिक बनाने का शानदार मौका होगा. अर्शदीप बाएं हाथ के विकल्प के तौर पर आ सकते हैं.. और मयंक यादव डार्क हॉर्स हैं, बशर्ते कि वह फिट और उपलब्ध हों."

वसीम जाफर के इस पोस्ट पर खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. बता दें कि भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेलेगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाने वाला है. वहीं, चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Peace Deal के बाद Hamas का खूनी खेल, सरेआम फिलिस्तिनियों को गोलियों से क्यों भूना? | Top News
Topics mentioned in this article